IPS Transfer: कई जिलों के एसपी सहित 11 IPS अफसरों का हुआ तबादला, देखिये लिस्ट किसे कहां दी गयी जिम्मेदारी
IPS Transfer List । लखनऊ- देर रात शुक्रवार को 11 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। यूपी सरकार ने शलभ माथुर को डीआईजी मुरादाबाद से डीआईजी अलीगढ़ बनाया गया है, तो वहीं, के मुनिराज को डीआईजी मुरादाबाद बनाया गया है. राजकरण नैयर को एसएसपी अयोध्या बनाया गया है. अशोक कुमार मीणा को पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर बनाया गया है। राजकरन नय्यर को पुलिस अधीक्षक बलिया से वरिष्ठो पुलिस अधीक्षक अयोध्याक बनाया गया है. आशीष श्रीवास्तजव को पुलिस उपायुक्तस लखनऊ बनाया गया है. वहीं, रवि कुमार को पुलिस उपायुक्तग गाजियाबाद से पुलिस आयुक्तश आगरा बनाया गया है। विकास कुमार को पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ बनाया गया है। अशोक कुमार मीना को पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ से पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर बनाया गया है. शुभम पटेल को पुलिस उपायुक्ता गाजियाबाद बनाया गया है।
यहां देखें पूरी लिस्ट
• शलभ माथुर, आईपीएस-आरआर – 2006 को पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद से पुलिस उपमहानिरीक्षक, अलीगढ़, परिक्षेत्र, अलीगढ़ भेजा गया।
• भारती सिंह, आईपीएस-एसपीएस-2007 को अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, गौतमबुद्वनगर से अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, गाजियाबाद भेजा गया।
• आनन्द राव कुलकर्णी, आईपीएस – आरआर-2008 को पुलिस उपमहानिरीक्षक, अलीगढ़, परिक्षेत्र, अलीगढ़ से अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, गौतमबुद्वनगर भेजा गया.
• मुनिराज जी, आईपीएस-आरआर-2009 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अयोध्या से पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद भेज गया.
• राजकरन नय्यर, आईपीएस-आरआर-2012 को पुलिस अधीक्षक, बलिया से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अयोध्या भेजा गया।
• आशीष श्रीवास्तव, आईपीएस-आरआर-2013 को पुलिस अधीक्षक, प्रतीक्षारत्, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० लखनऊ से पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ भेजा गया।
• रवि कुमार, आईपीएस-आरआर-2015 को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, गाजियाबाद से पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, आगरा भेजा गया।
• अशोक कुमार मीना, आईपीएस-आरआर-2015 के पुलिस अधीक्षक, फतेहगढ़ से पुलिस अधीक्षक, शाहजहाँपुर भेजा गया।
• शुभम पटेल, आईपीएस आरआर-2016 को पुलिस अधीक्षक, प्रतीक्षारत्, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० लखनऊ को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, गाजियाबाद भेजा गया।
• विकास कुमार, आईपीएस-आरआर-2017 को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, आगरा से पुलिस अधीक्षक, फतेहगढ़ भेजा गया।
• एस० आनन्द, आईपीएस-एसपीएस-2010 को पुलिस अधीक्षक, शाहजहाँपुर से पुलिस अधीक्षक, बलिया भेजा गया।