IPS Sucide : जब IAS पत्नी CM के साथ जापान दौरे पर तो IG पूरन ने खुद को क्यों मारी गोली, पूरी प्लानिंग या मामला कुछ और…वजह आई सामने

IPS sucide news:  IPS सुसाइड मामले ने एक ओर जहां पुलिस महकमे में दहशत फैला दी वही सुसाइड के बाद कई तरह की बातें भी आने आ रही है।  मालूम हो कुछ दिन पहले रिश्वत के आरोप के बाद उन्हें पनिशमेंट भी दिया गया था। घटना भी ऐसे वक्त जब उनकी IAS पत्नी सरकारी दौरे पर CM के साथ जापान में हैं।

चंडीगढ़ के पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया जब हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ADGP वाई पूरन कुमार की मौत की खबर सामने आई. मंगलवार को सेक्टर-11 स्थित उनके सरकारी आवास से पुलिस को 1:30 बजे कॉल मिली. सूचना थी कि अधिकारी ने खुद को गोली मार ली है. जब पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, तो दृश्य बेहद विचलित करने वाला था.

पूरन कुमार का शव उनके आवास के बेसमेंट में पड़ा था. खून से लथपथ शव के पास ही सर्विस गन पड़ी थी. शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई गई है, हालांकि कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस फिलहाल हर एंगल से जांच कर रही है कि क्या यह मानसिक दबाव था, किसी निजी कारण से उठाया गया कदम, या फिर इसके पीछे कुछ और कहानी छिपी है।

IAS पत्नी जापान के दौरे पर

घटना के समय उनकी पत्नी अमनीत पी. कुमार, जो हरियाणा कैडर की सीनियर IAS अधिकारी हैं, घर पर मौजूद नहीं थीं. वे इस समय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जापान के सरकारी दौरे पर हैं. अमनीत पी. कुमार नागरिक उड्डयन एवं भविष्य विभाग की कमिश्नर-सचिव हैं और उन्हें विदेशी सहयोग का अतिरिक्त प्रभार भी मिला हुआ है.

पूरन कुमार और अमनीत, हरियाणा प्रशासनिक और पुलिस सेवा के प्रतिष्ठित दंपति माने जाते हैं. दोनों ही 2001 बैच के अधिकारी हैं. ऐसे में, पूरन कुमार की अचानक मौत ने न केवल पुलिस बल को, बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र को झकझोर दिया है.

 जानिए कौन थे वाई पूरन कुमार ?

ADGP वाई. पूरन कुमार 2001 बैच के हरियाणा कैडर के IPS अधिकारी थे. वे इस समय पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (PTC), सुनारिया, रोहतक में इंस्पेक्टर जनरल (IG) के पद पर कार्यरत थे. अपने दो दशक लंबे करियर में उन्होंने हरियाणा पुलिस की कई अहम इकाइयों का नेतृत्व किया था और एक ईमानदार, अनुशासित और पेशेवर अधिकारी के रूप में उनकी पहचान थी.

सहकर्मियों के अनुसार, IPS पूरन कुमार अपने काम के प्रति बेहद समर्पित थे, हालांकि पिछले कुछ महीनों से वे व्यक्तिगत रूप से तनावग्रस्त दिख रहे थे. पुलिस सूत्रों का कहना है कि वे कम बोलने वाले लेकिन बहुत संवेदनशील अधिकारी थे.

 सुसाइड साउंड प्रूफ बेसमेंट में सर्विस गन से

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अधिकारी वाई पूरन कुमार ने सुसाइड करने से पहले अपने सभी सुरक्षाकर्मियों को बाहर जाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद वह अपने घर के बेसमेंट में गए, वहां रखी एक चेयर पर बैठे और अपनी सर्विस गन से सिर में गोली मार ली. घर का बेसमेंट साउंड प्रूफ था. इस कारण किसी को गोली चलने की आवाज तक नहीं सुनाई दी.

पुलिस के मुताबिक, कॉल मिलने के तुरंत बाद सेक्टर-11 थाना प्रभारी और सीएफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. इस घटना के समय जो भी घर की बिल्डिंग में मौजूद था, पुलिस उन सभी से पूछताछ कर रही है.

क्या है आरोप

सुसाइड के पीछे एक और बाते सामने आ रही है  कि उनपर गनमैन द्वारा रिश्वत का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद उनका डिमोशन भी किया गया था।

2 दिन पहले रोहतक के अर्बन एस्टेट थाने में एक FIR दर्ज की गई। ये FIR रोहतक रेंज के IG रहे वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ थी, जिसमें सुशील कुमार पर एक शराब कारोबारी से रिश्वत मांगने का आरोप था।

रोहतक के SP नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील ने एक शराब कारोबारी से दो से ढाई लाख रुपए मंथली रिश्वत मांगी थी। इससे जुड़ी एक ऑडियो क्लिप मिलने के बाद सुशील को अरेस्ट किया गया। पूछताछ में सुशील ने वाई पूरन कुमार का नाम लिया। रोहतक पुलिस ने मंगलवार शाम को सुशील को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

सूत्रों के अनुसार, IPS पूरन कुमार के सुसाइड की यही वजह मानी जा रही है। पूरन कुमार को 29 सितंबर को सरकार ने रोहतक रेंज के IG पद से हटाते हुए पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC), सुनारिया में IG लगा दिया। पुलिस महकमे में इसे एक तरह की पनिशमेंट ट्रांसफर समझा जा रहा था।

 

Related Articles