रांची। IPS अफसरों का झारखंड से लगातार मोहमंग हो रहा है। अगले महीनों में प्रदेश के आधा दर्जन IPS अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले हैं। अगर ऐसा होता है तो झारखंड में IPS अफसरों का टोटा हो जायेगा। हैरानी की बात ये है कि ADG और IG रैंक के अधिकारियों के अलावे SP रैंक के अफसर भी लगातार डिप्युटेशन पर जा रहे हैं। जिन IPS अफसरों ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी की है, उनमें ADG अनिल पालटा, आईजी अखिलेश झा, रांची डीआईजी अनीश गुप्ता, एसपी अंशुमान कुमार, एसपी विनित कुमार सहित कई और आईपीएस अधिकारी केंद्र जाने की राह पर हैं।

अनिल पालटा को जल्द ही राज्य सरकार से NOC मिलने की उम्मीद हैं। जानकारी के मुताबिक ADG  पालटा जल्द ही डीजी बनने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक उन्हें विजिलेंस में पोस्टिंग मिल सकती है, इससे पहले वो सीबीआई में रह चुके हैं। वो सात साल पहले ही 2015 में केंद्र से लौटे थे, अब वो दोबारा से केंद्र में जाने की तैयारी कर रहे हैं।

अनिल पालटा की तरह ही डीआईजी अनीश गुप्ता भी केंद्र में जाने वाले हैं, खबर है कि उन्हें सीबीआई में पोस्टिंग मिलने वाली है। 2003 बैच के IPS अखिलेश को केंद्र सरकार ने ब्रिज एंड रूफ कंपनी इंडिया(बीआरसीआईएल) का चीफ विजिलेंस अफसर नियुक्त किया है।

वहीं एसपी अंशुमान कुमार भी सेंट्रल में जा रहे हैं। 2017 बैच के आईपीएस अफसर विनित कुमार भी डिप्युटेशन पर जा रहे हैं। अंशुमान कुमार और विनित कुमार दोनों को आईबी में पोस्टिंग मिल सकती है।

आपको बता दें कि पहले से ही काफी आईपीएस केंद्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। एसएन प्रधान डीजी रैंक के अधिकारी हैं, वे फिलहाल डीजी एनसीबी हैं. सीनियर आईपीएस अजय भटनागर सीबीआई में डिप्टी डायरेक्टर है. झारखंड की तेज तर्रार महिला आईपीएस संपत मीणा भी सीबीआई में ज्वाइंट डायरेक्टर हैं. आईपीएस अनूप टी मैथयू और पी मुरुगन भी सीबीआई में महतवपूर्ण पदों पर हैं. वहीं, माइकल राज एस केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए रांची में पदस्थापित हैं। ऐसे में लगातार अफसरों का केंद्र की तरफ रूख करना झारखंड के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...