रांची : झारखंड कैडर के वर्ष 2006 बैच के आइपीएस अधिकारी माइकल राज एस के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस झारखंड लौटने की खबर है. माइकल राज एस सीबीआई के रांची स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में डीआइजी थे. इस संबंध में सीबीआई द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.

जारी आदेश में कहा गया है कि आईपीएस राज का केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति का कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें झारखंड कैडर में वापस कर दिया गया हैं. माइकल राज 31 जुलाई तक अवकाश पर हैं. उसके बाद वो अपने कैडर को ज्वाइन करेंगे.

माइकल राज एस की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि जुलाई 2022 में समाप्त हो गयी थी. लेकिन अवधि एक साल और बढ़ाई गयी थी. वे पांच साल के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये थे. मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले माइकल राज एस ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति का अधिकतर समय सीबीआई (चेन्नई) में गुजारा था.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...