रांची। झारखंड में IPS अफसरों का पहले से ही टोटा है, उस पर सेंट्रल डिप्टेशन के लिए आईपीएस अफसरों की लाइन लगी है। राज्य सरकार की रजामंदी मिली तो जल्द ही कई आईपीएस अफसर केंद्र की तरफ रुख कर सकते हैं। पिछले एक महीने में ही दो आईपीएल अंशुमान कुमार और विनित कुमार डिप्टेशन पर जा चुके हैं। जबकि कई आईपीएस वेटिंग में है। चौकाने वाली बात ये है कि कई IPS राज्य में लंबा वक्त गुजारे भी नहीं है, लेकिन वो केंद्र में जा रहे हैं। आईपीएस विनीत कुमार अभी किसी एसपी भी नहीं बने हैं, लेकिन वो केंद्र में जा रहे हैं।

चर्चा है कि एडीजी अनिल पालटा, डीआईजी अनीश गुप्ता, शिवानी तिवारी, अखिलेश झा, अखिलेश वी वारियर भी डिप्टेशन के लिए वेंटिंग में हैं। जल्द ही ये सभी आईपीएस केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा सकते हैं। अनिल पालटा दोबारा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने को तैयार हैं। अनिल सेंट्रल विजिलेंस कमीशन में जाना चाहते हैं। अनिल पालटा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान सीबीआई में रह चुके हैं। सीबीआई में लंबे समय तक काम करने के बाद साल 2015 में वह झारखंड कैडर में वापस लौटे थे। वहीं डीआईजी अनीश गुप्ता सीबीआई में जा सकते हैं। वर्तमान समय में झारखंड कैडर के कई आईपीएस अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए अहम पदों की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। ईमानदार छवि वाले आईपीएस अधिकारी एसएन प्रधान डीजी रैंक के अधिकारी हैं, वे फिलहाल डीजी एनसीबी हैं।

सीनियर आईपीएस अजय भटनागर सीबीआई में डिप्टी डायरेक्टर हैं। आईपीएस संपत मीणा सीबीआई में ही जॉइंट डायरेक्टर हैं। वहीं, झारखंड कैडर के ही आईपीएस अनूप टी मैथयू और पी मुरुगन भी सीबीआई में हैं. जबकि माइकल राज एस केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए रांची में पदस्थापित हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...