IPS पति ने सर पर रखा दाउरा, SP मैडम साड़ी पहनकर निकली अर्घ्य अपर्ण करने….केरल की रहने वाली पलामू एसपी ने लगातार तीसरे साल पूर्ण किया छठ व्रत

IPS husband kept Daura on his head, SP Madam came out wearing saree to offer Arghya... Palamu SP, resident of Kerala, completed Chhath fast for the third consecutive year

IPS RISHMA RAMESHAN: लोक आस्था के महापर्व छठ का महापर्व आज खत्म हो गया। यह पर्व मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और पूर्वी यूपी में मनाया जाता है, लेकिन, अब इसकी मान्यता और प्रसिद्धी देश के कोने-कोने में फैल रही है, छठ पूजा में अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं। इस छठ में महिला IPS रीस्मा रमेशन की खूब चर्चा हुई। केरल की रहने वाले रीष्मा को IPS बनने के पहले छठ के बारे में कुछ भी पता नहीं था, लेकिन झारखंड में पोस्टिंग के बाद छठ उनके लिए सबसे पावन त्योहार बन गया। ये तीसरा साल रहा, जब रीष्मा ने छठ व्रत किया। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन अपने सरकारी आवास से छठ पर्व कर रही है।

 

आज उनके पति आईपीएस अंजनी अंजन ने सिर पर दउरा उठाया। इस दौरान व्रती SP साहिबा साड़ी में नजर आईं। बता दें की आईपीएस अंजनी अंजन पलामू में ही बतौर एसीबी एसपी पोस्टेड हैं और वो बचपन से ही इस पर्व को बेहद करीब से देखते आ रहे हैं। मगर मां के देहांत के बाद घर में ये परंपरा बंद थी, जिसे उनकी पत्नी ने फिर शुरू किया। आवास से पांच किलोमीटर दूर अमानत घाट पर एसपी रीष्मा रमेशन ने उद्यगामी सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा की। इस दौरान पुलिस महकमा भी नजर आया।

 

बता दें कि SP तीन वर्षों से छठ पूजा कर रही है। इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव ड्यूटी के साथ छठ पूजा कर रही हैं. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन केरल में जन्मी हैं और झारखंड-बिहार के महापर्व को मना रही हैं। एसपी रीष्मा रमेशन ने तीन साल पहले अपनी मौसी सास को छठ व्रत करते देखा, जिसके बाद उनके मन में इस पर्व के प्रति आस्था जगी और दो वर्षों से इस महापर्व को लातेहार से किया।

Jharkhand के अस्पताल में विस्फोट के बाद लगी आग, बच्चों के वार्ड में आधी रात मची अफरातफरी, नर्सों ने बचाई कई नवजात की जान

 

एसीबी एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि वर्ष 2016 में मां के देहांत के बाद घर में ये परंपरा बंद थी. दो साल पहले पत्नी ने लातेहार से छठ पर्व की शुरुआत की। तब वो लातेहार में बतौर एसपी पोस्टेड थे। झारखंड बिहार का यह अलौकिक पर्व बचपन से देखते आ रहे हैं. इस बार भी तैयारी लातेहार से ही होने की थी, मगर इस वर्ष मेरी पोस्टिंग पलामू जिले में एसीबी एसपी के रूप में हुई. इसके बाद पलामू से इस पर्व को कर रहे हैं।

Related Articles

close