कोलकाता: ED ने 8 IPS अफसरों को तलब किया है। इन अफसरों को कोयला घोटाले में ईडी ने तलब किया है। जानकारी के मुताबिक इन सभी अफसरों के बारे में ED को पुख्ता जानकारी मिली है, लिहाजा उनसे पूछताछ के बाद घोटाले की नयी कड़ियां खुल सकती है। जानकारी ये भी आयी है कि अवैध कोयला खनन के समय इन अफसरों की पोस्टिंग वहीं थी, बावजूद इनके इनलोगों ने कोई कार्रवाई नहीं की। पश्चिम बंगाल में हुए कुछ घोटालों की जांच की जा रही है. इनमें कोयला स्मगलिंग केस और शिक्षक भर्ती घोटाला भी शामिल है। पिछले साल भी सीबीआई ने तीन आईपीएस अफसरों को दिल्ली में पूछताछ के लिए बुलाया था। सभी को ईडी ने पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है। कोयला घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सुकेश जैन, ज्ञानवंत सिंह, राजीव मिश्रा, श्याम सिंह, सेल्वा मुरुगन, कोटेश्वर राव समेत पश्चिम बंगाल के आठ आईपीएस अधिकारियों को अगले हफ्ते दिल्ली में तलब किया है।

पार्थ चटर्जी और अर्पिता की गिरफ्तार


शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही ईडी ने पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया था. अर्पिता के पास से करोड़ों रुपये कैश भी बरामद किया गया था. दोनों को कोलकाता की एक विशेष अदालत ने 18 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. पेशी के दौरान विशेष पीएमएलए अदालत के न्यायाधीश जिबोन कुमार साधू ने ईडी के आग्रह पर चटर्जी और मुखर्जी को 14-14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
आपको बता दें कि इस मामले में 50 करोड़ से ज्यादा कैश एक्ट्रेस और मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर मिला था। दोनों को ईडी ने गिरफ्तार किया है। अभी जांच लगातार जारी है। इधर 8 आईपीएस को कोयला घोटाला में तलब किये जाने के बाद एक बार फिर पश्चिम बंगाल की ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...