रांची। झारखंड पुलिस सेवा के अफसरों का जल्द ही IPS अवार्ड होगा। राज्य सरकार ने 32 ASP रैंक के राज्य पुलिस सेवा के नाम UPSC को भेज दिये हैं। अब DPC में इन नामों पर विचार होगा, जिसके बाद IPS अवार्ड हो जायेगा। हालांकि राज्य में पदोन्नति से भरे जाने वाले IPS के सिर्फ 25 पद ही खाली है, ऐसे में उन 32 में से किन 25 नामों को फाइनल किया जायेगा, इस पर सस्पेंस डीपीसी के बाद ही खत्म होगा। डीएसपी से आइपीएस में प्रोन्नति का मामला वर्ष 2016 से लटका हुआ है।

आपको बता दें कि राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी लंबे समय से IPS अवार्ड का इंतजार कर रहे थे। छह साल बाद अब इस मामले में राज्य सरकार ने पहल की है। हालांकि UPSC के नियम के मताबिक रिक्त पदों की तुलना में तीन गुना नाम भेजे जाने चाहिये थे, लेकिन 25 रिक्तियों की तुलना में सिर्फ 32 नाम भी प्रमोशन के अनुरूप मिले।

आपको बता दें कि तीसरे JPSC के 38 DSP 11 साल से ज्यादा सेवा कर चुके हैं, जबकि आइपीएस कैडर के प्रोन्नति के लिए डीएसपी संवर्ग में आठ साल की सेवा देना अनिवार्य है। इस तरह ये डीएसपी एक जनवरी 2019 से ही आइपीएस संवर्ग की अर्हता ले चुके हैं। राज्य पुलिस सेवा से प्रोन्नत आइपीएस अधिकारियों का कुल 45 पद है। वर्ष 2016 के बाद अब तक किसी को आइपीएस में प्रोन्नति नहीं मिली। वर्ष 2017 से अब तक राज्य पुलिस सेवा से आइपीएस में प्रोन्नत 25 अधिकारी सेवानिवृत्त हो गए। उनके स्थान पर नए डीएसपी को अब तक आइपीएस में प्रोन्नति नहीं मिल सकी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...