IPS अवार्ड : चार डीएसपी बनेंगे आईपीएस….. यूपीएससी से लग सकती है मुहर

रांची: झारखंड पुलिस के डीएसपी रैंक के 4 अधिकारी आईपीएस में प्रोन्नत होंगे। राज सरकार के द्वारा प्रोन्नति के लिए फिट अफसरों की सूची जल्द ही यूपीएससी को भेजी जाएगी। यूपीएससी में इसी माह प्रोन्नति को लेकर बैठक होनी है।
जानकारी के मुताबिक जेपीएससी के दूसरे बैच में बहाल हुए 4 जेपीएससी रैंक के अधिकारियों को पहले चरण में प्रोन्नति दी जाएगी। वर्तमान में झारखंड पुलिस में प्रोन्नति से आईपीएस के 24 पद रिक्त हैं, लेकिन वर्तमान में 4 पुलिस अधिकारी ही प्रोन्नत होंगे।