IPS Aslam Khan : IPS असलम खान का मजहब से तो मुस्लिम हैं। लेकिन वो खुदा की इबादत करने के लिए नमाज भी पढ़ती हैं… और भगवान कृष्ण व हनुमान जी की भी पूजा करती है। इतना ही नहीं वो मंगलवार को व्रत भी रहती हैं। आज तक कभी भी उनकी आस्था के बीच उनका अपना इस्लाम धर्म आड़े नहीं आया, क्योंकि वो नमाज भी पढ़ती हैं और मंदिर भी जाती हैं।

असलम खान 2007 बैच की आईपीएस अफसर हैं। वह सोशल मीडिया साइट एक्स पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी चर्चा काफी ज्यादा इसलिए है, क्योंकि मुस्लिम होते हुए भी वो भागवान कृष्ण व हनुमान जी की भक्त है। उन्हें मंदिर में सर झुकाते भी देखा गया है। माता-पिता के साथ अक्सर अपनी फोटोज शेयर ने वाली IPS असलम कहती है… ये धर्म सिर्फ धर्म नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक शैली भी है. इतना ही नहीं हिंदू धर्म के प्रति असलम खान की आस्था और सम्मान इस बात से भी झलकती है कि उनके ट्विटर अकाउंट पर आज भी भगवान केदारनाथ की तस्वीर आपको नजर आ जाएगी. जिसके साथ ही उन्होंने लिखा है- तेरे नाम के जोत ने सारा हर लिया तमस मेरा…

IPS बनने के बाद उन्हें AGMUT कैडर अलॉट किया गया था। उन्होंने साल 2007 में आईपीएस अफसर पंकज कुमार से शादी की थी (Aslam Khan IPS Husband). फिलहाल दोनों गोवा में पोस्टेड हैं। साल 2014 में वह अपने एक बैचमेट के साथ जयपुर में स्थित गोविंद देव के मंदिर गई थीं। वहीं से उनकी कृष्ण भक्ति की शुरुआत हो गई (Krishna Devotee IPS). इसके बाद से उनका मन जप और ध्यान में रमता चला गया।

मानवीयता की मिसाल है आईपीएस असलम
सीनियर पुलिस अधिकारी असलम खान अपने व्यवहार को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. 2018 में वह उत्तर पश्चिमी दिल्ली की डीएसपी थीं. तब दिल्ली के जहांगीरपुरी में मान सिंह नाम के एक ट्रक ड्राइवर का लूट की नीयत से कत्ल कर दिया गया था. मान सिंह 5 लोगों के परिवार में कमाने वाले इकलौते सदस्य थे. तब से असलम अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे सुचेतगढ़ गांव में रहने वाले मान सिंह को अपनी तनख्वाह का कुछ हिस्सा भेजती आ रही हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...