रांची: झारखंड कैडर के आईपीएस की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में इस बार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आईपीएस अखिलेश वारियर को भेजा गया है। इसके साथ आगामी समय में इसके लिए कई और आईपीएस भी कतार में हैं।

इसके साथ आगामी समय में इसके लिए कई और आईपीएस भी कतार में हैं। झारखंड कैडर के आईपीएस अखिलेश पिछले साल ही 2 साल की स्टडी लिव से वापस लौटे थे।

लीव पर जाने से पहले आईपीएस अखिलेश धनबाद एसएसपी, चतरा एसपी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके थे, उनकी छवि एक बेहद ईमानदार अफसर की है। धनबाद एसएसपी रहते हुए ही अखिलेश 2 साल के लिए स्टडी लीव पर चले गए थे. झारखंड वापस लौटने के बाद उन्होंने तुरंत केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए आवेदन दे दिया था, जिसे सरकार के द्वारा मान लिया गया. राज्य से विरमित होने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय के अधीन आने वाले एनटीआरओ में एनालिस्ट के पद पर योगदान दिया है. केंद्र सरकार ने अखिलेश वारियर को जल्द से जल्द विरमित करने के लिए झारखंड सरकार को पत्र भेजा था.

तीन IPS केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी में

आईपीएस अखिलेश वारियर के बाद तीन अन्य आईपीएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी में हैं. आईजी अभियान अमोल वी होमकर की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने संबंधी प्रस्ताव को झारखंड पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को भेज दिया है. वहीं मुख्यमंत्री के द्वारा विरमित आदेश जारी होने के बाद डीआईजी रांची अनीश गुप्ता भी सीबीआई में योगदान देंगे. वहीं स्पेशल ब्रांच एसपी शिवानी तिवारी भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में जाएंगी. रांची डीआईजी अनीश गुप्ता के बारे में जानकारी मिली है कि वह अगले महीने ही सीबीआई के लिए विरमित कर दिए जाएंगे. दो महीने पहले रांची के सिटी एसपी रहे अंशुमान कुमार और वायरलेस एसपी विनीत कुमार भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा चुके हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...