IPS एडिश्नल चार्ज: चाईबासा एसपी को मिला सरायकेला एसपी को अतिरिक्त प्रभार.. गृह विभाग ने जारी किया आदेश

रांची: चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर को सरायकेला एसपी का प्रभार दिया गया है। सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश आइपीएस इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स के लिए नेशनल पुलिस अकादमी हैदराबाद गये हैं। उनके वापस आने तक श्री शेखर सरायकेला एसपी के प्रभार में रहेंगे।
गृह विभाग से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गयी है। इससे पूर्व जमशेदपुर रेल एसपी ऋषभ झा को सरायकेला एसपी का प्रभार दिया गया था। लेकिन उनसे प्रभार लेकर चाईबासा एसपी को यह प्रभार दिया गया है। इसके कारणों का खुलासा नहीं किया गया है।