IPL फिर होगा शुरू: 17 मई से हो सकता है IPL का आगाज, इन जगहों पर खेले जायेंगे मैच, जानिये फाइनल कहां होगा…
IPL will start again: IPL may start from 17 May, matches will be played at these places, know where the final will be held...

IPL New Schdule: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सीमा तनाव के कारण एक सप्ताह के लिए स्थगित हुआ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 फिर से शुरू होगा। खबर है कि अगले सप्ताह से आईपीएल का रोमांच फिर से देखने को मिलेगा। सीजफायर समझौते के बाद हालात सामान्य हो गए हैं, और अब IPL के शेष मुकाबले जल्द ही शुरू किए जाएंगे।
जानकारी मिल रही है कि IPL 2025 का दोबारा आगाज 16 या 17 मई को हो सकता है। हालांकि इसका पूरा शेड्यूल नहीं आया है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने सभी फ्रेंचाइजी और संबंधित हितधारकों को सूचित कर दिया है, कि जल्द ही आईपीएल का नया शेड्यूल जारी किया जा सकता है। टीमें अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को वापसी के निर्देश दे चुकी हैं।
चार वेन्यू पर खेले जाएंगे बचे हुए मैच
IPL 2025 के शेष मैच चार प्रमुख स्टेडियमों पर आयोजित किए जाएंगे:
• लखनऊ: टूर्नामेंट की दोबारा शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच इकाना स्टेडियम में होने वाले मैच से की जा सकती है।
• हैदराबाद: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मैच आयोजित किए जा सकते हैं।
• कोलकाता: यहां क्वालिफायर-2 और फाइनल संभावित हैं।
• अहमदाबाद: यदि मौसम बाधा डालता है, तो कोलकाता की जगह फाइनल और अन्य मुकाबले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित हो सकते हैं।
आईपीएल का फाइनल 30 मई या 1 जून को
बीसीसीआई की योजना के अनुसार, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 30 मई या 1 जून को कराया जा सकता है। मौसम की स्थिति को देखते हुए स्थान में परिवर्तन की संभावना बनी हुई है।
अब तक 57 मैच हो चुके हैं पूरे
IPL 2025 में अब तक कुल 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं। 58वां मैच 8 मई को पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा था, जिसे 10.1 ओवर के बाद ही रोकना पड़ा था। इसके बाद ही टूर्नामेंट को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था।