अहमदाबाद । आईपीएल का फाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है। आज अब ये मैच नहीं होगा। कल रिजर्व डे के लिए फाइनल मैच को टाल दिया गया है। अहमदाबाद में हो रही जोरदार बारिश की वजह से मैच को टालने का फैसला मैच रेफरी नहीं किया है। अब यहां देखने वाली बात ये है कि यदि रिजर्व-डे के दिन भी बारिश होती है और एक भी गेंद नहीं डाली जाती. यानि बारिश के कारण मैच हो ही नहीं पाता है, तब क्या होगा? क्या दोनों टीमों चेन्नई और गुजरात को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा? या फिर कोई ऑप्शन रहेगा।

यहां फैन्स को बता दें कि यदि रिजर्व-डे के दिन भी बारिश होती है और मैच नहीं हो पाता है, तब की स्थिति में महेंद्र सिंह धोनी का सपना टूट जाएगा. यानी कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स को विजेता घोषित कर दिया जाएगा. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों? बता दें कि ऐसा आईपीएल प्लेइंग कंडीशन्स के तहत किया जाएगा।

आईपीएल प्लेइंग कंडीशन्स के मुताबिक, फाइनल के साथ-साथ एलिमिनेटर, क्वालिफायर-1, क्वालिफायर-2 मैच यदि टाई रहता है या कोई नतीजा नहीं निकलता है, तो ये नियम लागू होंगे।
16.11.1: इसमें टीमें सुपर ओवर में एक दूसरे से मुकाबला करेंगी, जब फाइनल में विजेता तय करना हो, और
16.11.2: अगर मैच में सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो विनर का फैसला आईपीएल की प्लेइंग कंडीशन के अपेंडिक्स एफ (Appendix F) के तहत होगा. अपेंडिक्स एफ के मुताबिक लीग स्टेज में जो भी टीम प्वाइंट टेबल में ऊपर होगी उसे विनर घोषित कर दिया जाएगा।

फाइनल नहीं होने पर गुजरात टीम बनेगी चैम्पियन
दरअसल, आईपीएल प्लेइंग कंडीशन्स 16.11.2 के मुताबकि, जो भी टीम ग्रुप स्टेज मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती है, उसे ही मैच रद्द होने की स्थिति में विजेता घोषित किया जाता है. प्लेऑफ का कोई भी मैच रद्द होता हो, उस स्थिति में पॉइंट्स टेबल के हिसाब से ही फैसला होता है. इस लिहाज से गुजरात टॉप पर रही थी, जबकि चेन्नई टीम दूसरे नंबर पर थी. इस तरह फाइनल नहीं होने पर गुजरात को चैम्पियन माना जाएगा.
चेन्नई ने पिछले ही मैच में गुजरात को पहली बार हराया
मौजूदा सीजन में गुजरात ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए क्वालिफाई किया था. जबकि चेन्नई टीम दूसरे नंबर पर रही थी. ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच ही क्वालिफायर-1 मुकाबला खेला गया था. 23 मई को हुए इस मुकाबले में चेन्नई ने 15 रनों से जीत दर्ज की थी. गुजरात के खिलाफ चेन्नई की यह पहली जीत थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...