IPL : ऑटो ड्राइवर के बेटे ने किया कमाल, अपने डेब्यू मैच में ही तीन विकेट लेकर मचायी धूम, धोनी भी हो गये मुरीद, सिर्फ 30 लाख में…
IPL: Auto driver's son did wonders, created a stir by taking three wickets in his debut match, even Dhoni became his fan, for only 30 lakhs...

IPL Vignesh Puthur : 23 साल की उम्र….30 लाख में नीलामी और पहले ही मैच में 3 विकेट…। युवा स्पिनर विग्नेश रातों-रात स्टार बन गये हैं। CSK के खिलाफ अपने डेब्यू में मुंबई इंडियन के इस होनहार गेंदबाद ने कमाल की गेंदबाजी कर विपक्षी टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी अपना मुरीद बना दिया। मैच के बाद धोनी ने पवैलियन लौटते वक्त विग्नेश की पीठ थपथपाई।
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले में विग्नेश पुथुर एक हीरे की तरह चमके। मुंबई इंडियंस (MI) के स्पिन गेंदबाज विग्नेश पुथुर की, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में अपनी लाजवाब गेंदबाजी की । उन्होंने एक के बाद एक तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. बतौर सब्सिट्यूट खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरे विग्नेश पुथुर ने चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुडा का बहुमूल्य विकेट लिया
अपने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लेकर कई क्रिकेट पंडितों का ध्यान खींचने वाले विग्नेश केरल के रहने वाले हैं और सिर्फ 23 वर्षीय के हैं। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर विग्नेश पुथुर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पहले ही मैच में शिवम दूबे और रुतुराज गायकवाड़ जैसे बड़े विकेट लिए। विग्नेश के पीछे एक रोचक कहानी जुड़ी हुई है। विग्नेश को मुंबई इंडियंस की टीम ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया था।
विग्नेश अभी तक केरल की सीनियर टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेले हैं और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। विग्नेश पुथुर ने मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में में ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के तौर पर एंट्री की। उन्होंने आते ही चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का कीमती विकेट लिया। विग्नेश ने गायकवाड़ को ऑफ-स्टंप के बाहर एक फुल बॉल डाली, जिसे उन्होंने सीधे नीचे खड़े विल जैक्स के हाथों में मार दिया। अपने दूसरे ओवर में, विग्नेश ने शिवम दूबे को आउट किया, जिनका कैच लॉन्ग-ऑन पर तिलक वर्मा ने पकड़ा।
दीपक हुड्डा भी पुथुर का शिकार बने, जब उन्होंने एक स्लॉग स्वीप करने की कोशिश की और डीप स्क्वायर लेग पर फील्डर को कैच दे बैठे। 23 साल के विग्नेश पुथुर केरल के मलप्पुरम के रहने वाले हैं। उन्होंने राज्य के लिए अंडर-14 और अंडर-19 स्तर पर ही खेला है। विग्नेश ने केरल क्रिकेट लीग में एलेप्पी रिप्पल्स के लिए भी खेला है, जहां उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ दो विकेट लिए।
उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी कुछ समय बिताया है। अपने शुरुआती दिनों में, विग्नेश मध्यम गति की गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी करते थे। फिर स्थानीय क्रिकेटर मोहम्मद शरीफ ने उन्हें लेग स्पिन करने की सलाह दी। उन्हें ‘चाइनामैन’ के बारे में पता नहीं था, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर काम करना जारी रखा।
24 वर्षीय विग्नेश पुथुर का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है। मल्लपुरम के रहने वाले विग्नेश पुथुर को का जीवन काफी कठिनाई में गुजरा। स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज विग्नेश का जन्म 2 मार्च 2001 को केरल में हुआ था।
एक साधारण परिवार से आने वाले विग्नेश के पिता ऑटो चालक हैं, जो उनके संघर्ष भरी जीवन को दर्शाता है। उनका बचपन संघर्ष से भरा हुआ है, पर क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी ने उन्हें इस बड़े मुकाम तक पहुंचाया।
विग्नेश पुथुर ने अभी तक केरल स्टेट सीनियर टीम में कदम नहीं रखा है। पर उन्होंने केरल क्रिकेट लीग (KCL) में लाजवाब प्रदर्शन किया था, जिसके दम पर उन्हें मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में चुन लिया। हालांकि, अंडर 14 और अंडर 19 में केरल की तरफ से विग्नेश ने 11 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।