IPL 2025: मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका….स्टार स्पिनर पूरे सीजन बाहर…डेब्यू पर बरपाया था कहर…


IPL 2025: I
PL 2025 के बीच मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर विग्नेश पुथुर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इंजरी की वजह से वो इस सीजन बचे हुए मुकाबले नहीं खेल पाएंगे.

उन्होंने मार्च में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL डेब्यू किया था. पुथुर ने अपने पहले मुकाबले में ही कहर बरपा दिया था. इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे पुथुर ने 3 बड़े शिकार किए थे. एमएस धोनी भी उनकी गेंदबाजी देखकर काफी प्रभावित हुए थे. मैच के बाद धोनी ने उनके पास जाकर उनकी तारीफ की थी. MI ने लेग स्पिनर रघु शर्मा को पुथुर के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है.

IPL 2025: MI के साथ रहकर करेंगे रिकवरी

MI ने विग्नेश पुथुर की इंजरी को लेकर एक बयान जारी किया है. इसके मुताबिक, पुथुर बोन स्ट्रेस रिएक्शन का शिकार हुए हैं. उनके दोनों पिंडलियों में ये समस्या है. इसलिए उन्हें पूरे सीजन के लिए बाहर किया गया है और अब एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे. लेकिन वो टीम के साथ जुड़े रहेंगे. इस दौरान विग्नेश मुंबई इंडियंस की मेडिकल और एस एंड सी टीम के साथ अपनी रिकवरी और रिहैब पर ध्यान देंगे. उन्होंने IPL 2025 में 5 मुकाबले खेले, जिसमें 18.17 की औसत से 6 विकेट चटकाए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 9 की रही.

1 मई से लागू हुए 4 बड़े बदलाव: एटीएम से कैश निकालना महंगा, रेलवे टिकट बुकिंग के नियम सख्त, दूध के दाम बढ़े, 11 राज्यों में ‘One State-One RRB’ योजना शुरू…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *