IPL 2025 Final: विराट कोहली ने लगाया नया रिकॉर्ड, चौकों में शिखर धवन को पछाड़ा

नई दिल्ली। आईपीएल इतिहास में विराट कोहली ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ आईपीएल 2025 फाइनल में खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पहला चौका लगाते ही आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।
IPL 2025 Final:शिखर धवन को छोड़ा पीछे
मैच के दौरान 3.1 ओवर में काइल जेमिसन की गेंद पर चौका लगाकर कोहली ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। इससे पहले यह रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम था।
विराट कोहली – 769 चौके (267 मैच)
शिखर धवन – 768 चौके (222 मैच)
डेविड वॉर्नर – 663 चौके
रोहित शर्मा – 640 चौके
अजिंक्य रहाणे – 514 चौके
IPL 2025 Final:फाइनल में इतिहास रचने की दौड़
इस फाइनल मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी, वह अपना पहला आईपीएल खिताब जीतकर इतिहास रचेगी। RCB और PBKS — दोनों टीमों ने अब तक एक भी खिताब नहीं जीता है और 17 साल के लंबे इंतजार के बाद कोई एक टीम पहली बार चैंपियन बनेगी।