झारखंड : देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दानपात्रों की जांच: 19.59 लाख रुपये नकद और कीमती धातुएं बरामद, जांच जारी
Checking donation boxes at Baba Baidyanath temple in Deoghar: Rs 19.59 lakh cash and precious metals recovered, investigation underway

देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर के प्रांगण में कुल 18 दानपात्र गुरुवार, 24 जुलाई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खोले गए। मंदिर प्रबंधन द्वारा दान किए गए पैसों की गिनती की गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने कुल 19,59,565 रुपये नकद अर्पित किए। इसके अलावा, दानपात्रों से 6875 नेपाली रुपये, लगभग 750 ग्राम चांदी, 23 ग्राम सोना और 1919 का एक दुर्लभ चांदी का सिक्का भी प्राप्त हुआ।
दान की राशि को गिनने के लिए मंदिर प्रशासनिक भवन में ले जाया गया, जहां पूरी पारदर्शिता के साथ कर्मियों द्वारा गिनती की गई। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि दानपात्र खोलने की पूरी प्रक्रिया मंदिर प्रबंधन के मानकों के अनुसार की गई। सोने-चांदी जैसी बहुमूल्य वस्तुओं की सूची तैयार कर उन्हें सुरक्षित किया गया है।
श्रावणी मेला 2025 के दौरान बाबा धाम में लाखों श्रद्धालु जलार्पण करने पहुंचते हैं, जिससे मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में दान अर्पित किए जा रहे हैं। मंदिर प्रशासन ने दान का सही लेखाजोखा रखने और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं।









