रांची: संयुक्त सहायक अभियंता (असैनिक/यांत्रिकी) की प्रतियोगी परीक्षा के बाकी बचे अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 10 अक्टूबर से शुरू होगा। JPSC अध्यक्ष नियुक्त होने के साथ ही इस प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू हो गई है। आयोग ने झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के बाद बाकी बचे अभ्यर्थियों के इंटरव्यू के साथ सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन का डेट तय कर दिया गया है। इंटरव्यू 17 अक्टूबर तक चलेगा।

6 जून को स्थगित कर दिया गया था इंटरव्यू

साक्षात्कार से 1 दिन पहले संबंधित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच आयोग कार्यालय में ही होगी। दरअसल इस प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद आयोग ने 30 मई से साक्षात्कार शुरू किया था, लेकिन झारखंड उच्च न्यायालय में सुनवाई के बाद 6 जून को साक्षात्कार स्थगित कर दिया गया था। न्यायालय ने 14 जुलाई को परीक्षा परिणाम जारी करने की अनुमति दी थी। इस बीच आयोग में अध्यक्ष के पद रिक्त होने के कारण शेष अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नहीं हो पा रहा था।

आज से डाउनलोड कर सकेंगे ई-काल लेटर

संयुक्त सहायक अभियंता (असैनिक/यांत्रिक) प्रतियोगिता परीक्षा के तहत प्रमाणपत्रों के सत्यापन तथा साक्षात्कार में शामिल होने के लिए ई-काल लेटर शुक्रवार से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड हो सकेगा। किस अभ्यर्थी का साक्षात्कार किस तिथि को संपन्न होगा इसकी भी आयोग ने सूचना जारी कर दी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...