नीमच। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर पर चोट की वजह से ब्रेन में सूजन आ गई है। डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। मामला मध्यप्रदेश के नीमच का है। दरअसल प्रदीप मिश्रा अपने ही भक्त के फेके नारियल से घायल हुए हैं। ’29 मार्च को आष्टा में महादेव होली खेली गई थी। इस दौरान किसी ने होली में गुलाल की जगह उनके सिर पर नारियल दे मारा।

नारियल सीधे उनके सिर में लगा, जिसकी वजह से कथावाचक प्रदीप मिश्रा के ब्रेन में थोड़ी दिक्कत आ गई। अंदर की तरफ चोट लगने के कारण ब्रेन में सूजन हो गई है। डॉक्टरों ने कहा है कि दिमाग पर ज्यादा जोर नहीं देना है। जब तक डॉक्टर परमिशन नहीं देते हम कथा नहीं कर सकते।’ पंडित प्रदीप मिश्रा सोमवार को नीमच के मनासा में शिवमहापुराण कथा करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर कथा निरस्त कर दी।

इस बीच पंडित प्रदीप मिश्रा ने वीडियो जारी कर अपने अनुयायियों से कथा के लिए वक्त भी मांगा है। उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह ठीक होन के बाद कथा जरूर करेंगे। बता दें, चोटिल होने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा का इलाज तीन दिन इंदौर के निजी अस्पताल में चला था। गौरतलब है कि यह घटना 29 मार्च को सीहोर के आष्टा में घटी थी. पंडित प्रदीप मिश्रा उस वक्त महादेव की होली खेलने भक्तों के बीच पहुंचे थे।

इस दौरान किसी अनुयायी ने नारियल भरी भीड़ में से नारियल चढ़ाने के लिए फेंका था. ये नारियल पंडित मिश्रा के सिर में लगा नारियल सिर पर लगने से उन्हें चक्कर आ गए थे. इसके बाद उन्होंने अपने पारिवारिक डॉक्टर की सलाह ली. डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए इंदौर जाने को कहा. इसके बाद वे इंदौर के सिटी केयर अस्पताल में तीन दिन भर्ती रहे. डॉक्टरों ने सीटी स्कैन के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया. अब उन्हें कुछ दिन आराम की सलाह दी गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...