इंस्टाग्राम यूजर्स सावधान! 1.75 करोड़ अकाउंट्स का डेटा लीक, पासवर्ड और पर्सनल जानकारी खतरे में?
डार्क वेब पर बिक रहा यूजर्स का डेटा! कहीं आपका अकाउंट भी तो नहीं शामिल—जानिए पूरी सच्चाई

अगर आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपकी नींद उड़ाने के लिए काफी है। हालिया रिपोर्ट्स में बड़ा खुलासा हुआ है कि करीब 17.5 मिलियन (1 करोड़ 75 लाख) इंस्टाग्राम अकाउंट्स से जुड़ा संवेदनशील डेटा लीक हो चुका है। इस लीक ने दुनियाभर के सोशल मीडिया यूजर्स में हड़कंप मचा दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, लीक हुए डेटा में यूजरनेम, ईमेल आईडी, फोन नंबर और एन्क्रिप्टेड पासवर्ड तक शामिल हो सकते हैं। साइबर एक्सपर्ट्स का दावा है कि यह डेटा अब डार्क वेब पर बेचे जाने की आशंका है, जहां से साइबर अपराधी इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे हुआ इतना बड़ा डेटा लीक?
रिपोर्ट्स की मानें तो यह लीक किसी थर्ड-पार्टी टूल या पुराने सिक्योरिटी गैप की वजह से हुआ हो सकता है। हालांकि, इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन अंदरखाने जांच शुरू होने की खबरें हैं।
क्या आपका अकाउंट भी खतरे में है?
साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञों का कहना है कि जिन यूजर्स ने:
एक ही पासवर्ड कई प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया है
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) ऑन नहीं किया
संदिग्ध थर्ड-पार्टी ऐप्स को एक्सेस दिया है
उनके अकाउंट्स सबसे ज्यादा जोखिम में हैं।
तुरंत करें ये जरूरी काम
अगर आप इंस्टाग्राम यूजर हैं, तो देर न करें:
तुरंत पासवर्ड बदलें (मजबूत और यूनिक पासवर्ड रखें)
2-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करें
अनजान थर्ड-पार्टी ऐप्स की एक्सेस हटाएं
किसी भी संदिग्ध लॉगिन अलर्ट को नजरअंदाज न करें
क्यों डरावना है ये लीक?
साइबर अपराधी इस डेटा का इस्तेमाल फिशिंग, अकाउंट हैकिंग, पहचान की चोरी और ऑनलाइन फ्रॉड के लिए कर सकते हैं। एक छोटी सी लापरवाही आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है।


















