रिश्वत लेते इंस्पेक्टर का मुंशी गिरफ्तार, ACB के दबोचते ही हुआ बेहोश, रेफर

गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद थाना में इंस्पेक्टर के रीडर की जिम्मेदारी संभाल रहे सिपाही दीपक कुमार को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) धनबाद की टीम ने शनिवार की देर शाम को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ धर दबोचा. दीपक कुमार को रिश्वत की रकम देने एक महिला व एक युवक बुलेट से थाना पहुंचे थे. एसीबी के हाथ लगते ही दीपक कुमार की तबीयत बिगड़ गई. स्थिति को देखते हुए पांच गाड़ी से आयी एसीबी की टीम भी परेशान हो गई. एसीबी की टीम उसे इलाज के लिए बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल ले गयी. प्राथमिक उपचार के बाद दीपक को गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.