इंस्पेक्टर की छुट्टी: मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पड़ी महंगी, WhatsApp पर टिप्पणी के बाद SP ने किया तुरंत सस्पेंड, पढ़िये क्या लिखा था..

Inspector’s leave: Indecent comment against the Chief Minister proved costly
जयपुर। मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी इंस्पेक्टर को महंगी पड़ गयी है। एसपी ने इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने जयपुर के एक थाने में पहुंचकर रोज नामचा चेक किया था। इसको लेकर इंस्पेक्टर ने मुख्यमंत्री के बारे में व्हाट्सऐप पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया। बताया जा रहा है कि भीलवाड़ा शहर के प्रतापनगर थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर महावीर प्रसाद मीणा ने अपने थाने के व्हाट्सऐप ग्रुप में मुख्यमंत्री भजनलाल के जयपुर के थाने में आकस्मिक निरीक्षण पर मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी की थी।
इस्पेक्टर महावीर प्रसाद मीणा ने थाने के व्हाट्सऐप ग्रुप में लिखा, “थाने के बाहर काफिला रोककर संत्री, डीओ या मौजूद स्टाफ से सिर्फ कंधे पर हाथ रखकर इतना बोलते सब ठीक है… ड्यूटी कैसी चल रही है। आपकी समस्याओं के बारे में सुना और मैं जानता हूं जल्दी आपकी जरूरी मांगे प्रमोशन वाला काम पूरा करवाऊंगा… बस इस एक वाक्य और 5 मिनट में सवा लाख का पुलिस बेड़ा इनका कायल हो जाता, सोशल मीडिया इनकी तारीफों से भर जाता लेकिन हम बंद रोज नामचा और हाजिर वाला काम करके फजिती करवा दी”
थाने के व्हाट्सएप ग्रुप पर थाना अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री के खिलाफ की गई इस अभद्र टिप्पणी के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने इस पर कड़ी आपत्ति की। इसके बाद भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रताप नगर थाना अधिकारी महावीर प्रसाद मीणा को सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी है।