सुकमा। छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित सुकमा से पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस इंस्पेक्टर और जवान जश्मी हो गये। गुरुवार की सुबह 6 बजे के क़रीब डब्बामर्क कैम्प (Polie Station Kistaram, District Sukma) से COBRA 208 और STF की संयुक्त दल नक्सल विरोधी अभियान पर सकलेर के दिशा में रवाना हुए थे। अभियान के दौरान लगभग सुबह 7 बजे COBRA/STF और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।

सुरक्षा बलों की टीम्स ने बहादुरी से जवाबी कार्यवाही करते हुए नक्सली दलों को भारी नुक़सान पहुँचाया है। इसमें 5/6 नक्सली घायल हो कर भागते हुए देखे गये है व भारी मात्रा में BGL व अन्य नक्सल विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। एरिया को चारों तरफ़ से COBRA/STF/CRPF घेरकर सर्चिंग की जा रही है।

मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान का दावा जवानों ने किया है। घटनास्थल में मौजूद परिस्थितियों के अनुरूप पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 5-6 नक्सलियों भी घायल होने की बात आ रही है। घटनास्थल से नक्सलियों के भारी मात्रा में बीजीएल व अन्य विस्फोटक सामग्री आदि बरामद की गई है। इस पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में कोबरा 202 बटालियन के निरीक्षक मुनेश कुमार मीणा एवं कोबरा 208 बटालियन आरक्षक अमित मोड़क को सामान्य चोटें आयी है।

जवानों के साथ मुठभेड़ में संयुक्त पुलिस पार्टी के निरीक्षक मुनेश कुमार मीणा, कोबरा 202 बटालियन एवं आरक्षक अमित मोड़क, कोबरा 208 बटालियन को हेलीकाप्टर से रायपुर भेजा गया था, जिनका रायपुर के अस्पताल में ईलाज चल रहा है। वर्तमान समय में दोनों घायल जवानों की स्थिति बेहतर है। मुठभेड़ के पश्चात् घटनास्थल से भारी मात्रा में बीजीएल एवं अन्य विस्फोटक सामग्री आदि बरामद किया गया है एवं आस-पास के ईलाके में सर्चिंग अभियान जारी है।*

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...