भागलपुर। बिहार में आज एक ही दिन में चार अलग-अलग परीक्षाएं हैं। सिविल कोर्ट, दारोगा सहित अलग-अलग विभागों की एक ही दिन में परीक्षा की वजह से प्रदेश में अव्यवस्था का माहौल है। जाम की स्थिति की वजह से कई परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गयी, तो कई परीक्षा केंद्र पहुंच ही नहीं पाये। भागलपुर में तो अजीब स्थिति पैदा हो गयी।

दरोगा भर्ती परीक्षा में जाम में फंसने की वजह से अभ्यर्थी देरी से पहुंचे, तो उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। इससे नाराज एक परीक्षार्थी रवि कुमार मुख्य दरवाजे को फांदकर एग्जाम सेंटर घुस गया। यहां ड्यूटी में तैनात अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने उसे पहले समझाया लेकिन वो नहीं माना। इसके बाद पुलिस वालों ने उसकी पिटाई कर दी।

पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है। मामला जिले के नाथनगर इलाके के एसएस बालिका उच्च विद्यालय का है। जानकारी के मुताबिक भागलपुर में रविवार दो पालियों में दरोगा भर्ती परीक्षा हो रही है। पहले पाली की परीक्षा में शामिल होने आए कुछ अभ्यर्थियों को नवगछिया से भागलपुर आने के दौरान जाम की समस्या झेलनी पड़ी। इसको लेकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में देर हो गई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...