रामपुर। ACB की लगातार कार्रवाई के बावजूद पुलिस विभाग में रिश्वतखोरी का मामला कम नहीं हो रहा है। यूपी में एक और दारोगा को एसीबी की टीम ने घूस लेते रंगे हाथों को पकड़ लिया। दारोगा एक केस के सिलसिले में 10 हजार रुपये घूस ले रहे थे। दारोगा पर आरोप है कि वह एक मामले में पीड़ित से 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था, वहीं, मामले पर एंटी करप्शन की ओर से आरोपी दारोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

दरअसल, अकरम नाम के युवक ने मुरादाबाद एंटी करप्शन से शिकायत की कि दारोगा सुधीर कुमार 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने दारोगा को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और अकरम से कहा कि वह दारोगा को 10 हजार की रिश्वत देने पहुंचे. जैसे ही उसने 10 हजार की रिश्वत दारोगा सुधीर कुमार को दी. तुरंत ही एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक दारोगा सुधीर कुमार एक मुकदमे की जांच कर रहे थे। अपराध संख्या 373/2022 धारा 467 आईपीसी बढ़ोतरी के संबंध में इन्होंने 10 हजार रुपये की मांग की थी। अकरम 10 हजार रुपये चौकी प्रभारी को दे रहे थे और वह रंगे हाथों पकड़े गए। एसीबी की टीम लगातार दारोगा से पूछताछ कर रही है, जल्द ही इस मामले में कुछ और खुलासा हो सकता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...