धनबाद। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में इन दिनों ताबड़तोड़ इंस्पेक्शन का सिलसिला चल रहा है। शनिवार को जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निर्मला सिन्हा ने जिले कई स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। हालांकि, इस्पेक्शन के दौरान डाक्टर व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद मिले।

जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डा निर्मला सिन्हा आज दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केंदुआडीह पहुंची, इस दौरान उन्होंने आयुष ओपीडी का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान आयुष चिकित्सक डा संजय कुमार और आयुष फार्मासिस्ट शिवनाथ मिश्रा मौजूद मिले।

बैठक करते जिला आयुष पदाधिकारी

केंदुआडीह स्वास्थ्य केंद्र के बाद जिला आयुष पदाधिकारी डॉ निर्मला सिन्हा आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर राजकीय यूनानी औषाधालय वासेपुर पहुंची। 3.20 में अस्पताल पहुंची अधिकारी ने अस्पताल में आयुष चिकित्सक डा हसन अंसारी और यूनानी फार्मासिस्ट रिजवान अंसारी को उपस्थित पाया।

जिला आयुष पदाधिकारी धनबाद

हालांकि इस दौरान राजकीय यूनानी औषाधालय वासेपुर में एक कमरे और बारामदा अतिक्रमण कर रखे जाने की जानकारी मिली। शिकायत मिली की अब्दुल क्यूम नाम का महिला कालेज का गार्ड उस रूम और बरामदे के कब्जे में कर रखा है, जिसके बाद चिकित्सा पदाधिकारी ने उसे जल्द से जल्द खाली कराने का निर्देश दिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...