पलामू । पाटन इंकलाबी नौजवान सभा के पलामू जिला सचिव पवन विश्वकर्मा के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय के समक्ष सहायता केंद्र लगाया गया। प्रत्येक मंगलवार को पाटन प्रखंड कार्यालय के समक्ष इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा संचालित सहायता केंद्र में आज भी प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए हुए ग्रामीण जनता ने अपनी समस्याओं को लेकर आवदेन पर दिए सभी आवदेन को प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौप कर अविल्म्ब निदान करने हेतु कहा गया!

श्री विश्वकर्मा ने कहा कि आज भी लोग राशन कार्ड, पेंशन, आवास जैसे मूलभूत सुविधाओं से गरीब जूझ रहे हैं पाटन प्रखंड सहित पूरे जिला अकाल सुखाड़ की चपेट की मार झेल रहा है स्थानीय जनप्रतिनिधि सिर्फ अपनी विकास और अपनी झोली भरने में लगे हुए है उन्हें जनता की समसायाओ से कोई लेना देना नहीं है इंकलाबी नौजवान सभा जनता की हर समस्याओ को लेकर जनता की बिच जायेगी और जनता की हक अधिकार, मान समान की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए जनांदोलन को मजबूत तेज किया जाएगा!

श्री विश्वकर्मा ने प्रखंड क्षेत्र के सभी लोगों से कहा की अपनी हक अधिकार मान समान के लिए आगे आए इंकलाबी नौजवान सभा से जुड़े !सहायता केंद्र में वृद्धा पेंशन, आवास, राशन कार्ड, जमीन संबंधित आवदेन जमा हुआ!

सहायता केंद्र में इंकलाबी नौजवान सभा प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश यादव, आइसा के विकास कुमार, उपेंद्र पासवान, जसीम अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता और काफी संख्या में आवदेन देने आए ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...