26 दिसंबर से रेल सफर पर महंगाई की पटरी! टिकट के दाम बढ़े, अब हर किलोमीटर चुभेगा आपकी जेब पर
AC से लेकर Non-AC तक किराया बढ़ा, जानिए कितनी दूरी पर कितना ज्यादा देना होगा पैसा

नई दिल्ली। नए साल से पहले रेल यात्रियों को बड़ा झटका लगने वाला है। 26 दिसंबर से भारतीय रेलवे का सफर महंगा हो जाएगा। रेल मंत्रालय ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की गैर-वातानुकूलित (Non-AC) और सभी वातानुकूलित (AC) श्रेणियों के किराए में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है।
इस फैसले का सीधा असर लंबी दूरी के यात्रियों पर पड़ेगा, हालांकि रेलवे ने कुछ यात्रियों को राहत भी दी है।
215 किलोमीटर तक राहत, यहां नहीं बढ़े दाम
रेल मंत्रालय के अनुसार—
215 किलोमीटर तक की साधारण श्रेणी यात्रा में कोई बढ़ोतरी नहीं
उपनगरीय लोकल ट्रेनों के मासिक सीजन टिकट भी पहले जैसे ही रहेंगे
यानी रोज़ाना सफर करने वालों को फिलहाल राहत की सांस मिली है।
आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर?
किराया बढ़ने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है—
आखिर यात्रियों को कितना ज्यादा पैसा देना होगा?
रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक—
अगर आप 500 किलोमीटर की यात्रा करते हैं,
तो आपको टिकट पर सिर्फ 10 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे
हालांकि लंबी दूरी की यात्रा करने वालों के लिए यह राशि धीरे-धीरे बड़ी बन सकती है।
रेलवे की कमाई में बंपर उछाल
रेल मंत्रालय को इस किराया वृद्धि से बड़ा फायदा होने की उम्मीद है।
31 मार्च 2026 तक करीब 600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व
जुलाई 2025 में हुई पिछली बढ़ोतरी से अब तक 700 करोड़ रुपये की कमाई
रेलवे का कहना है कि यह राशि इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार और यात्री सुविधाओं पर खर्च की जाएगी।
महंगाई की रफ्तार पकड़ेगी ट्रेन?
हालांकि बढ़ोतरी मामूली बताई जा रही है, लेकिन लगातार बढ़ते किराए यात्रियों की चिंता बढ़ा रहे हैं।
अब सवाल यही है—
क्या आने वाले समय में रेल सफर और महंगा होगा, या यहीं थमेगी टिकट की बढ़ती कीमत?
इसका जवाब रेलवे के अगले फैसले पर टिका है।









