नई दिल्ली । मानसून सत्र 18जुलाई से शुरू हो गया है। कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों का बढ़ रही मंहगाई और जेएसटी को लेकर लगातार हंगामा होते रहा है।इस वजह से मात्र 2दिन ही कामकाज अच्छे से हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि सोमवार को सत्र ठीक से चलेगा क्योंकि सरकार विपक्ष की उस मांग पर सहमत हो गई है, जिसमे उन्होंने महंगाई और जीएसटी पर चर्चा की मांग की थी। सरकार के सूत्रों का कहना हैं कि वह इस मुद्दे पर दबेगी नही बल्कि विपक्ष को बेनकाब करेगी।

दरअसल विपक्षी दलों को यह लग रहा है कि वह महंगाई और खाद्य पदार्थों पर लगाए गए जीएसटी पर चर्चा कराकर सदन के जरिए सरकार को जनता के बीच बेनकाब कर सकती है। लेकिन सरकार इस मुद्दे पर डिफेंसिव होने की वजह आक्रामक अंदाज में बैटिंग करने की तैयारी कर रही है। विपक्षी दल के नेता अपने सवालों वालों लिस्ट के साथ सरकार पर हावी होने की तैयारी कर रहे हैं ,तो वहीं भाजपा सरकार के मंत्री महंगाई और खाद पदार्थों पर लगाए गए जीएसटी को लेकर विपक्षी दलों से सवाल पूछने की तैयारी कर रहे हैं।

भाजपा के पास सवालों की लंबी लिस्ट तैयार है जो सदन में चर्चा के दौरान उनके सांसद और जवाब देने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी विपक्षी दलों से पूछती नजर आएंगी। सरकार महंगाई के मुद्दे पर सबसे ज्यादा काम करने वाले राजनीतिक दलों कांग्रेस, टीएमसी , टीआरएस, डीएमके ,आप और लेफ्ट से पूछेगी कि उनकी राज्य सरकारों ने आम जनता को महंगाई से राहत देने की अब तक क्या किया? पेट्रोल और डीजलकी वैट दर को क्यों नही घटाया गया?

यूपीए सरकार के दौरान महंगाई कि दर का हवाला देते हुए सरकार सदन में चर्चा के दौरान यही पक्ष रखेगी कि वैश्विक संकट के बावजूद मोदी सरकार की कोशिशों की वजह से ही भारत में महंगाई की दर औसतन 4- 6% के बीच बनी हुई है। दुनिया के विकसित देशों के साथ भारत की तुलना करते हुए यह तथ्य भी रखा जाएगा कि अमेरिका और यूरोप जैसी देश में मंहगाई एक -डेढ़ प्रतिशत से बढ़कर 11प्रतिशत हो गई। वही भारत में मोदी सरकार की वजह से औसतन दर 7 प्रतिशत है, जो अन्य देस की तुलना में कम हैं।

सदन में 2 सप्ताह तक मचे हंगामे के बाद महंगाई के मुद्दे पर चर्चा कराने को लेकर सहमति बन गई है। सोमवार को लोकसभा में महंगाई के मसले पर नियम 193 के तहत चर्चा हो सकती है । विपक्षी दल इस चर्चा के बहाने सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन नई राजनीति कर विपक्षी दलों को चोकाने में माहिर भाजपा महंगाई के मुद्दे पर सवालों की झड़ी लगाकर विपक्षी दलों को ही बेनकाब करने की रणनीति बना रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...