देश का पहला ‘जीरो वेस्ट’ एयरपोर्ट बना इंदौर, जानिए सांसद की तीन कौन सी मांग हुईं मंजूर?

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का एयरपोर्ट भी अब देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बन गया है. अब यहां से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे का निस्तारण एयरपोर्ट पर ही हो सकेगा.साथ ही 55 करोड़ रुपये की लागत से नए एटीसी भवन एवं फायर सेफ्टी भवन का लोकार्पण नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजारापू ने किया.

इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्री से इंदौर के लिए तीन मांगें भी रखी. उन्होंने कहा कि देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाए. देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट इंदौर से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए ई-टाइप एयरक्राफ्ट की लैंडिंग ज़रूरी है तथा इसके लिए रनवे की लंबाई बढ़ाई जानी चाहिए.

आगामी 50 सालों को ध्यान में रखकर कर रहे हैं तैयार
इंदौर में हवाई यात्री लगातार बढ़ रहे हैं इसलिए नई टर्मिनल बिल्डिंग की भी आवश्यकता है. केंद्रीय मंत्री नायडू ने मंच से ही सांसद लालवानी की तीनों मांगो को मंजूरी दी. उन्होंने कहा कि हम इंदौर एयरपोर्ट को आगामी 50 सालों को ध्यान में रखकर तैयार कर रहे हैं.

इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से मिलेगा यह फायदा
कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक इंदौर का देवी अहिल्या होलकर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शक्ल दी जाती है तो मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर का काफी विकास होगा. यहां पर विदेश से भी सीधे यात्रियों का आवागमन होगा, जिससे पर्यटन के साथ-साथ व्यापार-व्यवसाय में भी वृद्धि होगी. इसका लाभ हर वर्ग के लोगों तक पहुंचेगा.Republic Day 2025: 10 साल बाद गणतंत्र दिवस पर दिखेगी पंजाब की झांकी, जानिए कैसी होगी थीम

धरती डोली: दिल्ली, बिहार,झारखंड और बंगाल में भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर स्केल पर 7.1 तीव्रता

Related Articles

close