लातेाहार के बालूमाथ थाना से महज दो किमी दूर बालूमाथ-रांची मुख्य पथ पर स्थित एनसीपीआर कैंप पर शुक्रवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोलाबारी की घटना को अंजाम दिया। कंपनी में कार्यरत कर्मियों ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने करीब दस से 12 राउंड फायरिंग की, जिसके बाद सभी कर्मी कैंप में छुप कर अपनी जान बचाई।

वहीं, गोलाबारी की घटना की सूचना मिलने पर बालूमाथ थाना के थाना प्रभारी धर्मेंद्र महतो दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी जंगल की ओर भाग गए।

कंपनी के एमडी कृपा शंकर सिंह को व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर अमन साव गिरोह के मयंक सिंह ने जिम्मेदारी लेते हुए यह धमकी दिया था कि यह तो अभी ट्रेलर है।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...