नयी दिल्ली 1 अगस्त 2022। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने तीसरा गोल्ड मेडल हासिल किया है.  भारतीय पुरुष वेटलिफ्टर अचिंता शुली ने मेन्स 73 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। 20 साल के अचिंता शेउली ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 73 किलो भारवर्ग में यह मेडल जीता. अचिंता शेउली ने स्नैच में रिकॉर्ड 143 किलो का वजन उठाया, वहीं क्लीन एंड जर्क में वह 170 किलो भार उठाने में सफल रहे. कुल मिलाकर उन्होंने गेम्स रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 313 किलो वजन उठाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

इस इवेंट में दूसरा स्थान मलेशिया के इरी हिदायत मुहम्मद ने हासिल किया. हिदायत मुहम्मद ने कुल मिलाकर 303 किलो वजन उठाया और वह अचिंता शेउली से 10 किलो कम वजन उठा सके. कनाडा के शाद डार्सिग्नी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. डार्सिग्नी ने कुल मिलाकर 298 किलो का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया.

22वें कामनवेल्थ गेम्स में भारत का वेटलिफ्टिंग इवेंट में ये छठा मेडल रहा। इससे पहले मीराबाई चानू, संकेत, गुरुराज, बिंदिया और जेरेमी लालरिनुंगा ने भारत को मेडल दिलाया था। इसमें से मीराबाई और जेरेमी ने गोल्ड मेडल जीतने में सफलता हासिल की थी और इसके बाद अचिंता ने भी गोल्ड मेडल जीता। वेटलिफ्टिंग इवेंट में ये भारत का अब तक का तीसरा गोल्ड मेडल रहा। 

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...