भारतीय रेल कराएगी तीर्थयात्रा के दर्शन,ट्रेन को भी दिया गया है आकर्षक रूप,पढ़िए ..IRCTC के इस रेल की क्या है खासियत

रेल मंत्रालय की कंपनी ने आम जनता के बीच धार्मिक यात्रा को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना चाहती है, उनके बीच धार्मिक जागरूकता को बढ़ाना चाहती है,इसके लिए रेल मंत्रालय द्वारा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉपरेशन (IRCTC) द्वारा रामायण यात्रा की शुरुआत की गई है। भारत गौरव ट्रेन के नाम से जाना जाता है । यह 21 जून को पहली बार दिल्ली से नेपाल के जनकपुर तक रवाना की गई।

इस ट्रेन की खास बात यह है कि इसके अंदर एक मंदिर भी है जिसमे श्री राम , लक्ष्मण और माता सीता की प्रतिमा है।ये प्रतिमा बोगी नंबर 6 में है। आपको बता दें कि इसमें दोनो तरफ के सीट को हटाकर एक बड़ा हॉल तैयार कर लिया गया है।इसमें 3टाइम आरती भी होती है । इससे यात्रीगण या भक्तगण के बीच उत्साह का माहौल बना रहता है।

यह पर्यटक ट्रेन पर्यटकों को प्रभु श्री राम से जुड़े सभी धार्मिक स्थल का दर्शन कराएगी इन सभी यात्रा में कुल 18 दिन लगेंगे। IRCTC द्वारा इसका किराया 62000 रखा गया है।

आज का राशिफल: मेष राशि के लोगों को बिजनेस में मिलेगा सितारों का साथ और धनु राशि के लोग होंगे आर्थिक मजबूत

Related Articles

close