Indian railway : सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुंबई के प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ा दिए हैं। इन टिकटों की कीमत 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दी गई है। हालांकि , ये इजाफा अस्थाई तौर पर 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक के लिए किया गया है। त्योहारी सीजन में रेलवे द्वारा बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए कई तरह की कोशिशें की जा रही है। इस कड़ी में रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट में बढ़ोतरी कर के त्योहार के मौके पर बड़ा झटका दिया है। सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुंबई के प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ा दिए हैं।

इन स्टेशनों के लिए बढ़े प्लेटफार्म टिकट के दाम

इन टिकटों की कीमत 10 रुपए से बढ़कर 50 रुपए कर दी गई है। हालांकि, ये इजाफा अस्थाई तौर पर 22 अक्टूबर से 3 1अक्टूबर तक के लिए किया गया है। टिकटों की बढ़ी हुई दरें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशन पर ही लागू होगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...