धनबाद : रेल यात्रियों के लिए दिसंबर का महीना काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि 1 दिसंबर से रेलवे कई बदलाव करने जा रही है। धनबाद से खुलने वाली ट्रेन से फर्स्ट एसी छीनने के साथ ही स्लीपर और थर्ड एसी के कोच में रेलवे कटौती करेगी। हालांकि इसके साथ ही महाकाल के दरबार तक जाने वाली ट्रेन में फर्स्ट एसी की सुविधा बहाल भी करेगी। धनबाद से टाटा को सीधे जोड़ने वाली ट्रेन का बीच के स्टेशन पर ठहराव भी शुरू होगा।

धनबाद पटना इंटरसिटी में फर्स्ट एसी की बुकिंग बंद, और दूसरे कई बदलाव भी

धनबाद से पटना जाने वाली पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में 1 दिसंबर से फर्स्ट एसी कोच नहीं जुड़ेगा। रेलवे ने इस ट्रेन में फर्स्ट एसी की बुकिंग बंद कर दी है। इतना ही नहीं इस ट्रेन में पहले की तुलना में अब पूरे 4 कोच कम होंगे। थर्ड एसी और स्लीपर के भी 2 कोच हटा लिए जाएंगे। अभी एक फर्स्ट एसी, 1 सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, 9 स्लीपर और छह जनरल व दो एसएलआर कोच के साथ चलने वाली इस ट्रेन में 24 को है। 1 दिसंबर से 1 सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, 7 स्लीपर, 6 जनरल और दो एस एल आर समेत 20 बोगिया ही जुड़ेंगे। दिन में चलने वाली ट्रेन में एसी यात्रियों की संख्या कम होने से रेलवे ने ट्रेन से स्लीपर के दो कोच भी छीन लिए हैं।

कल से शिप्रा एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी, हावड़ा से 3 दिसंबर से जुड़ेगा

बंगाल झारखंड और बिहार की यात्रियों को महाकाल के दरबार तक ले जाने वाली हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस में 1 दिसंबर से फर्स्ट एसी कोच जुड़ जाएगा। यात्रियों के लिए यह सुविधा पहली बार शुरू हो रही है। इंदौर से चलने वाली ट्रेन में फर्स्ट एसी 1 दिसंबर और हावड़ा से 3 दिसंबर से जुड़ेगा। दोनों ओर से फर्स्ट एसी की बुकिंग भी शुरू हो गई है। धनबाद से उज्जैन तक पहुंचने के लिए फर्स्ट एसी के किराए के रूप में 3995 रुपए चुकाने होंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...