नई दिल्ली इंडियन रेलवे (INDIAN RAILWAY) टिकट काउंटर को बंद करने की तैयारी कर रहा है। बहुत जल्द रेलवे स्टेशन पर मिलने वाले टिकट काउंटर देखने को नहीं मिलेंगे। इससे रेल यात्री जो अपने टिकट काउंटर से लेते हैं उनके लिए परेशानी का सबब बढ़ने वाली है।भारतीय रेलवे के इस कदम से उन लोगों को ज्यादा परेशानी हो सकती है जो टिकट काउंटर से ही टिकट लेते हैं। पूर्व की तुलना में अब ज्यादातर लोग अपनी टिकट की बुकिंग ऑनलाइन करते हैं।लेकिन अभी भी कई लोग टिकट काउंटर से टिकट लेना पसंद करते हैं या फिर कई बार इमरजेंसी यात्रा में लोग काउंटर से टिकट लेते हैं। लेकिन बहुत जल्द आपको रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली टिकट काउंटर देखने को नहीं मिलेंगे। इंडियन रेलवे (INDIAN RAILWAY) के इस कदम से लोग पहले से कहीं ज्यादा ऑनलाइन बुकिंग पर निर्भर रहेंगे।

क्या है रेलवे की तैयारी

प्राप्त सूचना के अनुसार रेलवे की ओर से एक साथ देश के सभी टिकट काउंटर को बंद नहीं किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न फेज में कदम उठाए जाएंगे। इस साल रेलवे का लक्ष्य 300 टिकट काउंटर बंद करने का है। आगे ऐसे ही धीरे-धीरे कर टिकट काउंटर को बंद कर दिया जाएगा।

ऑनलाइन बुकिंग पर दिया जा रहा है जोर

भारतीय रेलवे के इस फैसले से IRCTC को सबसे ज्यादा लाभ होगा। आईआरसीटीसी (IRCTC) से ही हम ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुकिंग करते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में कुल टिकट बुकिंग का 80 फ़ीसदी हिस्सा आईआरसीटीसी से होता है। रेलवे के ताजा फैसले से इसमें और इजाफा होगा। रेलवे ने इस पर फैसला आने से पहले संसदीय समिति से सलाह मांगी थी।

1 महीने में 24 टिकट कर सकते हैं बुक

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने हाल ही में अपने टिकट बुकिंग के नियम में बदलाव किया है। आईआरसीटीसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए उन यूजर्स के लिए उनका अकाउंट आधार से लिंक नहीं है 1 महीने में टिकट बुकिंग की लिमिट को 6 से बढ़ाकर 12 करने का फैसला किया है। इससे यात्रियों को ज्यादा सफर करने में आसानी होगी। इसी प्रकार जिनके अकाउंट आधार से लिंक है वे महीने में 12 के बजाय कुल 24 टिकट बुक कर सकते हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...