Indian Navy Tradesman Mate Recruitment 2023: भारतीय नौसेना की ओर से ट्रेड्समैन मेट के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। ऐसे अभ्यर्थी जो इंडियन नेवी में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 25 सितंबर 2023 तक जारी रहेगी। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर या इस इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं।

ये भर्तियां हेड क्वार्टर अंडमान और निकोबार कमांड रिक्रूटमेंट में की जाएंगी। भर्ती के जरिए कुल 362 पदों को भरा जाएगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 अगस्त 2023 को सुबह 10:00 बजे से शुरू हो गया है। वहीं, इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2023 को शाम 5:00 तक रखी गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विस्तृत नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।

इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2023 के कुल 362 पदों में सामान्य वर्ग के लिए 151 पद, ओबीसी के लिए 97 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 35 पद, अनुसूचित जाति के लिए 26 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए भी 26 पद रखे गए हैं।

उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको अलॉटमेंट लेटर जारी किये जायेंगे। अभ्यर्थियों को अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होना होगा। भर्ती में चयनित होने के वाले उम्मीदवारों को 18 हजार रुपये से लेकर 56,900 रुपये तक प्रतिमाह प्रदान किये जाएंगे।

आवेदन शुल्क
अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा, चाहे वे किसी भी वर्ग के हों।

आयु सीमा
इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक रखी गई है। आयु की गणना 26 अगस्त 2023 को आधार मानकर की जाएगी।हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

इंडियन नेवी ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • अब यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
  • इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें।
  • संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...