Indian Army Agniveer Admit Card 2025: 15 या 16 जून को हो सकता है जारी, यहां देखें एग्जाम डेट और डाउनलोड करने का तरीका

नई दिल्ली। इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल होने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम खबर है। भारतीय सेना ने अग्निवीर परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है और इसके अनुसार एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 14 दिन पहले जारी किए जाएंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अग्निवीर एडमिट कार्ड 15 या 16 जून 2025 को जारी किए जा सकते हैं।

अग्निवीर परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।


किन पदों पर होगी भर्ती?(Indian Army Agniveer Admit Card 2025)

इस बार अग्निवीर भर्ती परीक्षा के माध्यम से निम्नलिखित पदों पर भर्ती की जाएगी:

  • अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD)

  • अग्निवीर टेक्निकल

  • अग्निवीर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल

  • अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं और 8वीं)

  • सैनिक फार्मा

  • सैनिक तकनीकी नर्सिंग असिस्टेंट

  • जेसीओ आरटी, हवलदार एजुकेशन, और अन्य तकनीकी पद


Agniveer Exam 2025: परीक्षा शेड्यूल(Indian Army Agniveer Admit Card 2025)

पदपरीक्षा तिथि
अग्निवीर (GD)30 जून से 03 जुलाई
ट्रेड्समैन (10वीं)03 जुलाई से 04 जुलाई
अग्निवीर टेक्निकल04 जुलाई
ट्रेड्समैन (8वीं)07 जुलाई
महिला मिलिट्री पुलिस (G‍D)07 जुलाई
सोल्जर टेक्निकल (NA)08 जुलाई
हवलदार एजुकेशन08 जुलाई
सिपाही (फार्मा)09 जुलाई
जेसीओ आरटी09 जुलाई
जेसीओ कैटरिंग09 जुलाई
हवलदार एसवीवाई ऑटो कार्टो09 जुलाई
क्लर्क / स्टोर कीपर टाइपिंग टेस्ट10 जुलाई

Admit Card कैसे करें डाउनलोड?(Indian Army Agniveer Admit Card 2025)

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।

  2. होमपेज पर “Agniveer Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें।

  3. लॉगिन पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालें।

  4. “Download Admit Card” पर क्लिक करें।

  5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंट जरूर लें।

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें ताकि एडमिट कार्ड जारी होते ही उसे डाउनलोड कर सकें और परीक्षा में किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

Related Articles