वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी-20 श्रृंखला का आखरी मैच रविवार को लाडरहिल खेला गया, जिसमे भारत ने वेस्टइंडीज को 88 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने 4-1 के अंतर से श्रृंखला को अपने नाम किया। भारत ने मैच में 4 बदलाव किए। इस मैच के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत को आराम दिया गया था। भारत की कप्तानी हार्दिक पंड्या ने संभाली।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला लिया औऱ पूरे ओवर खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जबाब में उतरी पूरी विंडीज टीम 15.4 ओवर में 100 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से श्रेयस ने अर्धशतक लगाया। वही स्पीनर्स ने विकेट ले कर भारत को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभायी।

सभी 10 विकेट स्पीनर्स के नाम

भारतीय स्पीनर्स ने मैच में सभी 10 विकेट आपस मे बांटे। स्पीनर्स ने 9.2 ओवर मे 43 रन देकर 10 विकेट झटके। इनमें रवि विश्नोई 2.3 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट, तो अक्षर और कुलदीप ने 3-3 विकेट चटकाए।
मैन ऑफ द मैच अक्षर पटेल बने वहीं अर्शदीप सिंह को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...