नई दिल्ली: ICC ने इस साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल हाल ही में घोषित किया है. टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।

वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच रहने वाला है. यह महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना था. मगर खबर आ रही है कि इस मैच की तारीख बदली दी गई है.

नवरात्रि के कारण होगा शेड्यूल में बदलाव

सूत्रों के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला अब एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. इनके अलावा वर्ल्ड कप शेड्यूल में और भी कुछ बदलाव होने हैं. इन सभी बदलावों का ऐलान आज (31 जुलाई) हो सकता है. बता दें कि यह सारा बदलाव नवरात्रि त्योहार के कारण किया जा रहा है. 15 अक्टूबर को नवरात्रि त्योहार का पहला दिन आ रहा है।

बता दें कि हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह का भी इस मामले में बड़ा बयान सामने आया था. जय शाह ने कहा था कि इस साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसकी घोषणा हो सकती है. शाह ने कहा कि 2-3 सदस्य बोर्ड ने वर्ल्ड कप के शेड्यूल में कुछ बदलाव करने की अपील की है. खासकर यह भारत और पाकिस्तान मैच के लिए नहीं है।

दरअसल, 15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन आ रहा है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने BCCI को नवरात्रि त्योहार के कारण तारीख बदलने के लिए सचेत किया है. एक सूत्र ने कहा था कि एजेंसियों ने हमें इस बारे में बताया है और हम चर्चा कर रहे हैं, जल्द ही फैसला लेंगे।

यहां समझने वाली बात ये भी है कि वर्ल्ड कप के दौरान सिर्फ नवरात्रि त्योहार ही नहीं है बल्कि दीपावली और दशहरा जैसे पर्व भी आने वाले हैं. ऐसे में बीसीसीआई को मैच करवाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...