अहमदाबाद। भारत-पाकिस्तान मैच में भारत पहले गेंदबाजी करेगा। पहले टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारत-पाकिस्तान का मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मुकाबले से ओपनर की भूमिका निभा रहे ईशान बाहर रहेंगे। वहीं डेंगू से उबरने के बाद शुभमन गिल का वर्ल्ड कप में आज डेब्यू होगा। दोनों ही चिर प्रत‍द्वंद्वी टीमें वनडे वर्ल्ड कप में एक दूसरे के आमने-सामने सात बार आई हैं।

वहीं सातों बार भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया है. यह दोनों ही देशों के बीच ओवरऑल 135वां वनडे मैच है. इससे पहले दोनों ही मुल्कों के बीच 134 मुकाबले खेले गए हैं. जहां भारत ने 56 मुकाबले जीते हैं, वहीं 73 मैचों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है. खास बात यह है जब-जब दोनों ही देश वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबलों में एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं उन सातों मौकों पर भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा है।

भारत की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज

2005 में भारत और पाकिस्तान की हुई थी अहमदाबाद में आखिरी भिड़ंत
नरेंद्र मोदी स्टेडियम (तब मोटेरा) में दोनों भारत और पाकिस्तान की एक ही बार 12 अप्रैल 2005 को भिड़ंत हुई थी. तब पाकिस्तान के इंजमाम उल हक ने सचिन तेंदुलकर की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर पाकिस्तान को ऐत‍िहास‍िक जीत दिलाई थी. भारत ने पहले खेलते हुए यहां सच‍िन तेंदुलकर के 123 रनों की बदौलत 315/6 (48) का स्कोर खड़ा किया था पाकिस्तान की ओर से इंजमाम ने 60* (59) की मैच जिताऊ पारी खेली थी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...