रांची में भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच कल से, रांची का विकेट इस भारतीय गेंदबाज का रहा है फेवरेट, जानिये रांची का विकेट व टीम इंडिया के दिलचस्प संयोग
India vs England 4th Test Ranchi: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची के मैदान पर खेला जाएगा। मैच की तैयारी पूरी हो चुकी है। रांची के मैदान पर अभी तक भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट मैचों में सिर्फ एक ही बॉलर 5 विकेट हॉल ले पाया है। ये प्लेयर बेहतरीन गेंदबाजी करने में माहिर है और इस खिलाड़ी का चौथे टेस्ट मैच में खेलना लगभग तय है। रांची के मैदान पर अभी तक भारतीय टीम ने 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया ने एक में जीत हासिल की है। वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा है।
रवींद्र जडेजा इकलौते भारतीय बॉलर हैं, जिन्होंने रांची के मैदान पर टेस्ट मैच में 5 विकेट हॉल हासिल किया है। उन्होंने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा किया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। रवींद्र जडेजा रांची के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने रांची के मैदान पर 2 टेस्ट मुकाबलों में 12 विकेट चटकाए हैं। 8 विकेट के साथ उमेश यादव दूसरे नंबर पर हैं। मोहम्मद शमी ने रांची के मैदान पर 5 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं। वह तीसरे नंबर पर हैं। रवींद्र जडेजा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 87 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा पांच विकेट भी हासिल किए थे। इसके बाद चोटिल होने की वजह से वह दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने धमाकेदार वापसी की और टीम इंडिया को अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर जिताया। वह टीम के लिए सबसे बडे़ मैच विनर बनकर उभरे। उन्होंने मैच में शतक लगाया और पांच विकेट हॉल भी हासिल किया। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। इसी वजह से मैच में उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है। आपको बता दें कि पांच टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के पास अभी 2-1 की लीड है। टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 434 रनों से हराया था, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत है।