नई दिल्ली : भारत- साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय सृंखला का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज यहाँ नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। जहाँ भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 7 विकेटों से हराकर सीरीज को 2-1 के अंतर से अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों दादागिरी चली। आलम यह रहा कि पूरी अफ्रीकी टीम 27.1 ओवर में 99 रनों पर ढेर हो गयी। और फिर भारत ने आसानी से 19.1 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट चेस कर लिया।

गीली आउटफील्ड होने की वजह से मैच आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ। टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाज़ी चुनी। इस मैच में मेहमान टीम की ओर से डेविड मिलर ने कप्तानी पारी की शुरुआत की। पहेले गेंदबाज़ी का फैसला सही साबित करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। शुरुआती ओवरों से अफ्रीका पर दबाब बनाया जिससे वो अंत तक उबर नही सका। अफ्रीका की ओर से क्लासेन ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के मात्र 3 खिलाड़ी ही दहाई अंक तक पहुंच सके।


100 रनों के टारगेट को चेस करने में भारत की शुरूआत अच्छी रही।भारत ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 42 रनों की अच्छी पार्टनरशिप की। हालाँकि शिखर धवन फिर एक बार नाकाम रहे और 8 रन के निजी स्कोर पर पेवेलियन लौट गए। भारत की ओर से शुभमन गिल ने 49 रनों का योगदान दिया। उनके अलावे 23 गेंदों में 28 रनों की तेज पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। विजयी छक्का उनके ही बल्ले से निकला।

गेंदबाज़ी रही जबरदस्त

ये मैच गेंदबाज़ी दृष्टिकोण से काफी अहम रहा। भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कुलदीप यादव रहे जिन्होंने 4.1 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 1 मेडन के साथ 18 रन देककर 4 बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अफ्रीका के निचले क्रम को ध्वस्त कर दिया। हालाँकि इसका श्रेय शुरुवाती दबाब को जाता है जहाँ सिराज, सुंदर, शाहबाज़ ने कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए ऊपरी क्रम को तोड़ दिया। जहाँ इन्होंने आपस मे 2-2 विकेट बाटे। आवेश खान ने भी काफी किफायती स्पेल फेका।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...