नागपुर : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यहाँ नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के साथ भारत की साख भी जुड़ी हुई है। भारत पिछले 3 सालों से घर मे कोई सीरीज नही हारी है। उसने इस दौरान 9 सीरीज खेली है जिसमें से सात में जीत दर्ज की है और 2 सीरीज ड्रा पर समाप्त हुई है। उसने अंतिम सीरीज 2019 में ऑस्ट्रेलिया से ही 0-2 के अंतर से गवाई थी। भारत पिछले 14 माह से सीरीज जितने के मामले में अजेय है। जुलाई 2021 में श्रीलंका से उसके घर मे हारने के बाद भारत ने अजेय अभियान जारी रखा है।

इस मैच में भारत को अपने परफॉर्मेंस पर काफी मसक्कत करनी पड़ेगी। खास कर गेंदबाजी आक्रमण को काफी सुधारने की जरूरत है। भारत की दिक्कत अंतिम 5 ओवर में गेंदबाजी को लेकर काफी खुल कर सामने आ रही है। तेज़ रफ़्तार के गेंदबाज हो या स्पीनर्स , कोई भी अपने प्रदर्शन को सही अंजाम नही दे पा रहे है। पिछले कुछ मैचों में भारत की मुख्य वज़ह अंतिम के 5 ओवर ही रहा है। भुवनेश्वर कुमार ने पिछले 3 मैचों में 19वां ओवर फेक कर काफी रन लुटाए। उन्होंने 3 ओवर में 49 रन दिए हैं, जिससे भारत के हाथों से मैच निकल गया।

बुमराह की वापसी हो सकती है संजीवनी

भारत के स्टार तेज़ गति के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी से टीम का टूटा मनोबल बढ़ेगा। चोट के बाद वापसी करने वाले बुमराह पहले मैच में नही खेले थे, परंतु आज के मैच में उनकी वापसी तय है। बाकी के गेंदबाजों को उनकी वापसी से मैदान पर प्रदर्शन करने में मदद मिल सकती है।
भारत को अपनी फील्डिंग यूनिट में भी सुधार करने की जरूरत है। पिछले मैच में भारत ने 3 मैदानी कैच टपकाये थे, जो हार की एक प्रमुख वजह रही थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...