क्रिकेट न्यूज । टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज कल यानी 17 मार्च से शुरू हो रही है. यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसी साल वर्ल्ड कप भी होना है और भारत में ही इसका आयोजन होना है. दोनों टीमें इस सीरीज में एक-दूसरे की कमी और स्ट्रेंथ को परखने का काम करेगी. टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत का मनोबल ऊंचा है, वहीं अंतिम दो मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया भी उत्साहित है. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा

भारतीय टीम में ये हैं शामिल

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट

ऑस्ट्रेलिया टीम में ये है शामिल

स्टीव स्मिथ (c), शॉन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लैबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

कैसा रहा हैं अबतक का इतिहास

अबतक के वनडे आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 143 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 80 में कंगारूओं ने जीत हासिल की है और 53 में भारत ने. 10 मैच बेनजीता रहें. आंकड़ों में तो वनडे में ऑस्ट्रेलिया मजबूत नजर आ रही है, मगर भारतीय पिचों पर टीम इंडिया का दबदबा है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...