देवघर जिले के सभी जनसेवकों ने झारखंड राज्य जनसेवक संघ के प्रांतीय महामंत्री सह एनएमओपीएस (NMOPS) झारखंड के प्रांतीय उपाध्यक्ष लोकेश कुमार के खिलाफ आत्मा कार्मिक संघ के द्वारा व्यक्तिगत टिप्पणी करने और आत्मा कर्मियों के कृषि विभाग में समायोजन के नियम विरुद्ध प्रयासों के विरोध में काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।


संघ के जिला और प्रखण्ड इकाई के अध्यक्ष/सचिव/समन्वयक/कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी ने
बताया कि हमारे प्रांतीय महामंत्री के खिलाफ सार्वजनिक रूप से व्यक्तिगत टिप्पणी करना न सिर्फ राज्य भर के जनसेवकों का अपमान है, बल्कि राज्य के समस्त सरकारी कर्मियों और उनके संगठन का भी अपमान है ।


विरोध प्रदर्शन के साथ रखी ये मांग

जनसेवक संघ विरोध प्रदर्शन में मांग करता है कि कृषि और किसानों के हित मे अविलंब राज्य के जनसेवकों का DDO/वेतन व्ययन पदाधिकारी में परिवर्तन कर जिला कृषि पदाधिकारी / अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी किया जाए और जनसेवक भर्ती नियमावली 2012 के आधार पर उनकी संपूर्ण सेवा कृषि विभाग को सौंपा जाए।

राज्य में 2012 में नियुक्त जनसेवकों के 10 साल पूरा होने को है । अतः उन्हें ACP/MACP और कालबद्ध प्रोन्नति का लाभ शीघ्र दिया जाए ।

वर्तमान में राज्य के सभी जनसेवक प्रखंडों से जिलों तक के अधिकांश विभागों के कार्यों की जिम्मेवारी सफलता पूर्वक अपने कंधों पर लिए हुए हैं । सरकार कृषि और कृषक हित में जनसेवकों की सभी मांगों की पूर्ति अविलंब करे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...