India vs Sri Lanka Final Match LIVE: मोहम्मद सिराज की कहर बरपाती गेंद ने भारत का शिकंजा एशिया कप के फाइनल मुकाबले में मजबूत कर दिया है। भारत के खिलाफ फाइनल मैच में श्रीलंका के सभी बल्लेबाज पवैलियन लौट चुके हैं। सिराज ने आज कहर आया है। 10 में से 6 बल्लेबाजों को तो अकेले सिराज ने ही पवेलियन भेजा। सिराज ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में चार विकेट हासिल किए. साथ ही तेज गेंदबाज सिराज इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. सिराज ने 16 गेंदों में ही अपने पांच विकेट पूरे किए. सिराज ने दासुन शनाका को अपना पांचवां शिकार बनाया।

श्रीलंका और भारत के मौजूदा फार्म को देखते हुए जबरदस्त फाइनल की उम्मीद थी। लेकिन सिराज की विस्फोटक गेंदबाजी ने श्रीलंका के अरमानों पर पानी फेर दिया। इससे पहले श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन टॉस हारना भारत के लिए लकी साबित हो गया। जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई, कुसल परेरा 2 गेंदों का सामना करने के बाद 0 पर आउट। यह श्रीलंका की पारी का पहला ओवर था।

दरअसल, श्रीलंकाई टीम के लिए ओपनिंग में पथुम निसंका और कुसल परेरा ने मोर्चा संभाला था. जबकि पहला ओवर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने किया था. बुमराह ने पहले ही ओवर की तीसरी बॉल पर कुसल परेरा को अपना शिकार बनाया।

इसके बाद श्रीलंका ने थोड़ा संभलने की कोशिश की और 3 ओवर में 1 विकेट पर 8 रन बना लिए थे. मगर यहां से अगला यानी पारी का चौथा ओवर लेकर आए सिराज ने पूरी कहानी ही बदल दी. उन्होंने इस ओवर की 6 गेंदों पर 4 रन देकर 4 बड़े विकेट लिए और श्रीलंका की आधी टीम को समेट दिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने पारी का छठा ओवर किया. इस ओवर में भी उन्होंने बड़ा विकेट झटका. सिराज ने श्रीलंकाई कप्तान दासुन सनाका को क्लीन बोल्ड किया. सिराज ने इस तूफानी गेंदबाजी के बदौलत इसी मैच में अपने वनडे में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं.

श्रीलंका की टीम को दूसरा झटका लगा, पथुम निसांका को मोहम्मद सिराज ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया. पथुम महज 2 रन बनाकर चलते बने। श्रीलंका की टीम को तीसरा झटका मोहम्मद सिराज ने दिया. सदीरा समरविक्रमा 2 गेंदों का सामना करने के बाद जीरो पर एलबीडब्लू आउट हुए. मोहम्मद सिराज अब तक दो विकेट ले चुके थे। उसके बाद मोहम्मद सिराज ने चरिथ असलंका (0) को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। मोहम्मद सिराज का लगातार दूसरा विकेट था। सिराज हैट्रिक पर थे, लेकिन वो हैट्रिक नहीं ले पाये।

मोहम्मद सिराज उसके बाद भी नहीं रूके और एक और सफलता दिलाई, उन्होंने धनंजया डीसिल्वा को भी आउट किया। उन्होंने एक ही ओवर में चार विकेट झटके। उसके बाद मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट झटके। इस बार सिराज के शिकार कप्तान शनाका बने, कप्ता तो 0 पर आउट हो गये। भारतीय टीम ने श्रीलंका की कमर तोड़ दी है। उसके बाद सिराज ने कुसल मेंडिस को भी चलता कर दिया। 17 रन बनाने वाले मेंडिस को सिराज ने बोल्ड किया।

दोनों टीमें दूसरी बार मौजूदा टूर्नामेंट में आमने-सामने हो रही हैं. इससे पहले सुपर-चार राउंड में भी दोनों का मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने 41 रनों से जीत हासिल की. भारतीय टीम फाइनल मुकाबला जीतती है तो वह रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप पर कब्जा जमा लेगी।

दोनों टीमों के बीच एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 20 मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 10 मुकाबले जीते, वहीं श्रीलंका को भी 10 मैचों में विजय हासिल हुई. टीम इंडिया ने इससे पहले जो 7 बार एशिया कप जीता था, उनमें से 5 बार फाइनल में भारत ने श्रीलंका को ही शिकस्त दी थी. फाइनल मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा से दमदार खेल की आस है. वहीं श्रीलंका के स्पिकनर टीम इंडिया को घुमा सकते हैं.

सिराज ने इस तरह विकेट लिए…

  • सिराज ने पहली बॉल पर पथुम निसंका को जडेजा के हाथों कैच आउट कराया.
  • सिराज की दूसरी बॉल पर सदीरा समरविक्रमा कोई रन नहीं बना सके.
  • तीसरी बॉल पर सिराज ने सदीरा को LBW आउट किया. सदीरा खाता नहीं खोल सके.
  • अगली यानी चौथी बॉल पर सिराज ने चरिथ असलांका को ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया.
  • पांचवीं बॉल पर धनंजय डिसिल्वा ने चौका लगाकर आत्मविश्वास बढ़ाना चाहा.
  • मगर ओवर की आखिरी बॉल पर सिराज ने डिसिल्वा को भी केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...