मुंबई । साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टी-20 सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम का कप्तान केएल राहुल को बनाया गया है। वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली को आराम दिया गया है। भारतीय टीम में उमरान मलिक और अर्शदीप को डेब्यू का मौका मिला है। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने का दोनों को इनाम मिला है। दोनों खिलाड़ी पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। टीम में हार्दिक पांडया, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को भी रखा गया है।

घोषित हुई टीम इस प्रकार है

भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल होंगे। वहीं ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांडया, वेंकटेश अय्यर, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि विश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

ये है भारतीय टीम के साथ मैच का शेडयूल

पहला टी 20 मैच- 9 जून दिल्ली

दूसरा टी-20 मैच – 12 जून कटक

तीसरा टी-20 मैच – 14 जून विशाखापट्टनम

चौथा टी-20 मैच – 17 जून राजकोट

पांचवां टी-20 मैच – 19 जून बैंग्लुरू

इंग्लैंड के लिए भी टेस्ट टीम का ऐलान

सेलेक्टर्स ने ईंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम में चेतेश्वर पुजारा की वापसी हुई है। जुलाई में ये टेस्ट मैच होगा। पिछले साल सीरीज का एक मैच इस बार बचा हुआ था, जो खेला जाना है। रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...