पालेकल: एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला आज कैंडी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से होगी। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा।

पाकिस्तान की टीम अपने पहले मैच में नेपाल को हरा चुकी है। वहीं, यह भारतीय टीम का पहला मुकाबला होगा। दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में चार साल के बाद आमने-सामने हो रही हैं। इससे पहले इनकी आखिरी भिड़ंत 2019 वर्ल्ड कप में हुई थी।

पाकिस्तान ने मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी। भारतीय टीम की प्लेइंग 11 टॉस के वक्त सामने आएगी।

टीम इंडिया बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करेगी, वहीं पाकिस्तान का यह एशिया कप 2023 में दूसरा मैच होगा। पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था जहां उन्होंने 238 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। हालांकि उनका असली टेस्ट आज भारत के खिलाफ होना है।

पाकिस्तान का रिकॉर्ड एशिया कप में टीम इंडिया के खिलाफ अच्छा नहीं रहा है। वनडे एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की अभी तक कुल 13 बार भिड़ंत हुई है जिसमें 7 बार भारत ने जीत दर्ज कर अपना दबदबा बनाया हुआ है। इसके अलावा यह एशिया कप दोनों टीमों के लिए विश्व कप के ड्रेस रिहर्सल की तरह रहेगा जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का सामना हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी की अगुवाई में पाकिस्तान के धुरंधर तेज आक्रमण से होगा।

वहीं आयोजकों और क्रिकेट प्रेमियों के लिये भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला सब मुकाबलों से बढ़कर रहता आया है।

भारतीय खेमा दुआ कर रहा होगा कि विराट, रोहित और शुभमन गिल की तिकड़ी रऊफ, शाहीन और नसीम शाह का डटकर सामना कर सके। मौसम को देखते हुए पावरप्ले में पाकिस्तानी तिकड़ी खतरनाक साबित हो सकती है।

दोनों टीमों के मध्यक्रम को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति हैं। पहले दो मैचों से बाहर हुए केएल राहुल की गैर मौजूदगी ने भारत की परेशानियां बढ़ा दी है। ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मध्यक्रम में उतारा जा सकता है लेकिन चौथे और पांचवें नंबर को लेकर अभी कुछ तय नहीं है।

किशन ने कभी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी नहीं की है और मध्यक्रम में उसका औसत 22.75 ही है। दूसरी ओर पाकिस्तान टीम में कोई फिटनेस समस्या नहीं है लेकिन वनडे में खिलाड़ियों में पास अनुभव नहीं है। विश्व कप 2019 के बाद से पाकिस्तान ने सिर्फ 29 वनडे खेले जबकि भारत ने 57 मैच खेले हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...